भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने स्थानीय डॉ.अमोल राय के निवास ओम भवन में बुद्धिजीवियों की विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब परिवर्तन चाहती है और पारदर्शी सरकार चाहती है | आप बुद्धिजीवी इस पर विचार करें और सही लगे तो परिवर्तन के बयार को बहने दें |
समयाभाव के कारण बुद्धिजीवियों को कुछ कहने का मौका नहीं मिला | केवल और केवल डॉ. मधेपुरी ने मौका निकालकर दो मिनट में यूँ कहा :- प्रधानमंत्री नेहरु ने देशवासियों से कहा आराम हराम है ; शास्त्री जी का जय जवान जय किसान और अटल जी ने जोड़ा जय विज्ञान | विजन वाले पी.एम. मोदी जी का स्लोगन है – सबका साथ, सबका विकास |
डॉ. मधेपुरी ने कहा कि यह नारा देशवासियों को खूब भाया | अच्छा यह भी लगा जब पी.एम. नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी सम्प्रदाय के लोगों से पुराना लोहा – खुरपी, कचिया, कुदाल आदि जमाकर भेजने का अनुरोध किया – जिसे गलाकर वे सरदार पटेल की अबतक की बनी सबसे ऊँची लौह प्रतिमा बनायेंगे |
आगे डॉ. मधेपुरी ने प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव से बस इतना ही कहा – मेरी ये बातें पी.एम. मोदी जी तक अवश्य पहुंचा देंगे कि 125 करोड़ देशवासियों से प्रति व्यक्ति दस रुपए चन्दे की माँग करें और अरबों-खरबों रुपये से विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल बाबरी मस्जिद – राम मंदिर के स्थान पर बनवाकर उसका नाम – “राम-रहीम अस्पताल” रखने की उद्घोषणा कर दें तो सारा देश उन्हें भी डॉ. कलाम के राह का राही स्वीकारने में संकोच नहीं करेगा |
गोष्ठी में स्वगाताद्यक्ष के रूप में डॉ.अमोल राय, मंच संचालक डॉ.विनय कुमार चौधरी अच्छी खासी बुद्धिजीवियों की उपस्थिति से गद्गद् होते दिखे | शहर के सभी वर्गों के बुद्धिजीवियों की उपस्थिति प्रभारी भूपेन्द्र यादव के साथ-साथ विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल, प्रदेश महामंत्री सूरज नंदन मेहता, प्रदेश शिक्षा मंच अद्यक्ष प्रो.अनिल यादव, कला संस्कृति मंच के प्रदेश अद्यक्ष आनंद मिश्रा, प्रदेश उपाद्यक्ष डॉ.राम नरेश सिंह, विधायक डॉ.आलोक रंजन तथा ज़िलाद्यक्ष अनिल कुमार यादव सहित सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को उत्साहित करती रही |