VC Dr.Awadh Kishor Ray, Pro-VC Dr.Farookh Ali, BN Musta Chief Dr.Naresh Kumar and others in a meeting for commencing a National Seminar on Importance of Higher Education in Silver Jubilee celebrations of BNMU.

बीएनएमयू सिल्वर जुबली समारोह के तहत राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी हुई तेज

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा अपनी एक वर्षीय रजत जयंती मनाने के क्रम में 26 फरवरी को “उच्च शिक्षा का बदलता परिदृश्य एवं चुनौतियाँ” विषय पर होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी तेज कर दी गयी है। कुलपति प्रो.(डॉ.)अवध किशोर राय की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय सेमिनार की कार्य योजना तैयार की गई।

बता दें कि बैठक में सर्वसम्मति से लिए गये निर्णयानुसार राष्ट्रीय सेमिनार की अध्यक्षता एवं उद्घाटन कुलपति प्रो.(डॉ.) अवध किशोर राय करेंगे और विषय प्रवर्तन प्रतिकुलपति प्रो.(डॉ.) फारुख अली करेंगे।

इस राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति प्रो.(डॉ.)रमेन्द्र कुमार यादव रवि तथा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि द्वय होंगे पूर्व प्रति कुलपति प्रो.(डॉ.) के.के.मंडल एवं कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सचिव एवं समाजसेवी साहित्यकार प्रो. (डॉ.) भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी।

यह भी बता दें कि कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के अलावा विमर्श सत्र का भी आयोजन किया गया है जिसमें उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विशेष रूप से चर्चाएं होंगी। अंत में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

चलते-चलते यह भी बता दे कि माननीय कुलपति डॉ.राय ने एक फरवरी 2019 से एक फरवरी 2020 तक रजत जयंती समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की है। यह राष्ट्रीय सेमिनार इसकी पहली कड़ी है।

इस रजत जयंती समारोह के संयोजक बीएन मुस्टा के महासचिव एवं सीनेटर प्रो.(डॉ.) नरेश कुमार ने बताया कि सेमिनार के अवसर पर एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुलाधिपति, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री , ऊर्जा मंत्री आदि गणमान्यों से संदेश प्राप्ति हेतु अनुरोध किया गया है।

बैठक में कार्यक्रम संयोजक डॉ.नरेश कुमार, कुलानुशासक डॉ.अशोक कुमार यादव, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ.कपिल देव प्रसाद, विकास पदाधिकारी डॉ.ललन प्रसाद अद्री, डॉ.रीता सिंह (HOD Home Sc.) डॉ.अबुल फजल, डॉ.सिद्धेश्वर कश्यप, डॉ.एस के मिश्र सहित पीआरओ डॉ.सुधांशु शेखर व पृथ्वीराज यदुवंशी (उद्घोषक) आदि की उपस्थिति देखी गई।

सम्बंधित खबरें