JDU Leader Dr.Bhupendra Madhepuri along with Prof.Bijendra Narayan Yadav and others paying tributes to former Chief Minister Karpuri Thakur at Madhepura.

मधेपुरा में कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई

जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96वीं जयंती शिवनंदन प्रसाद  प्रसाद मंडल विधि महाविद्यालय मधेपुरा में जदयू के जिलाध्यक्षता प्रो.बिजेन्द्र नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें पार्टी नेता डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, प्रो.गुलहसन, अशोक चौधरी, विद्यानंद महतो, अशोक कुमार सिन्हा, महासचिव योगेंद्र महतो, दयानंद शर्मा, रामानंद यादव, मनोज राय, विजय कुमार सिंह, उमेश महतो, मो.शफीक, दिलीप साह, अधिवक्ता सरोजनी देवी, डॉ.नीरज कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों से आये कार्यकर्ताओं ने जननायक के तैलचित्र पर पुष्पांजलि की एवं अपने उद्गार व्यक्त किया |

मुख्यवक्ता के रूप में समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ताजिंदगी अपने जीवन को सार्वजनिक बनाये रखे | एक बार डिप्टी सीएम एवं दो बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कुर्सी उन पर कभी हावी नहीं हो सकी | उन्होंने सदा समाज को जोड़ने का काम किया…… कभी किसी के प्रति घृणा या कटुता का भाव नहीं रखा | डॉ.मधेपुरी ने कहा कि जननायक आसमान की ऊंचाई पाने के बावजूद भी वे हमेशा जमीन से जुड़े रहे |

सम्बंधित खबरें