पासवान को हवाई अड्डे पर नहीं मिला वीआईपी प्रोटोकॉल !

हवाई अड्डे पर वीआईपी प्रोटोकॉल खत्म होने को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और फिल्म अभिनेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की चर्चा अभी थमी भी न थी कि अब लोजपा प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मिलने वाली वीआईपी प्रोटोकॉल की सुविधा समाप्त कर दिए जाने की खबर सामने आई है। दरअसल पासवान सोमवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और उसी दिन शाम की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। दिल्ली के लिए रवाना होने के दौरान उन्हें आम यात्री वाले गेट से हवाई अड्डे के भीतर दाखिल होते देखा गया।
गौरतलब है कि वीआईपी प्रोटोकॉल की सुविधा जिन वीआईपी लोगों को प्राप्त होती है, उनके हवाई अड्डे से निकलने का रास्ता आम यात्रियों से अलग होता है और उनके लिए वीआईपी लॉन्ज होता है जहां वे ठहरते हैं और विश्राम करते हैं। उन जगहों पर आम यात्री नहीं जा सकते हैं।
इस बाबत पूछे जाने पर पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के निदेशक का कहना है कि वीआईपी प्रोटोकॉल की सुविधा उपलब्ध कराने और उसे समाप्त करने में पटना हवाई अड्डे की कोई भूमिका नहीं है। इस सबंध में ब्यूरो ऑफ सिविल एवियेशन सिक्यूरिटी सुझाव भेजता है। उन्होंने कहा कि पासवान के वीआईपी प्रोटोकॉल के नवीकरण को लेकर हमें कोई नया आदेश नहीं मिला है। उधर लोजपा प्रमुख का कहना है कि वीआईपी प्रोटोकॉल समाप्त नहीं हुआ है और ये जल्द ही बहाल हो जाएगा।

सम्बंधित खबरें