मधेपुरा जिला मुख्यालय के भूपेन्द्र स्मृति कला भवन में जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय (29 एवं 30 दिसंबर) युवा उत्सव का शानदार आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला के आलाधिकारियों एवं समाजसेवियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। हाल ही में सजाये गये सर्वोत्कृष्ट कला भवन के शानदार मंच पर एडीएम श्री उपेंद्र कुमार, एसडीएम श्री वृंदालाल, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, मोहम्मद शौकत अली आदि ने संयुक्त रूप से युवा-उत्सव-2018 का शुभारंभ किया तथा संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जयसवाल ने मंच संचालन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
बता दें कि जिले के सभी प्रखंडों से आये दो दर्जन प्रतिभागियों के लिए प्रथम दिन शास्त्रीय गायन-वादन व शास्त्रीय नृत्य के अतिरिक्त विभिन्न समसामयिक विषयों दूसरे दिन चित्रकला , हस्तकला , मूर्तिकला एवं फोटोग्राफी आदि विधाओं में सौ-सवा-सौ के लगभग प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार की टीम द्वारा किया गया है जिसमें से प्रत्येक विधा में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा।
इस अवसर पर एडीएम उपेंद्र कुमार एवं एसडीएम वृंदालाल ने उपस्थित श्रोताओं एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये हुए प्रतिभागियों को उत्साहित व प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप अपने सुंदर प्रदर्शन के द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लें और पुरस्कार जीतकर अपने जिला को गौरवान्वित करें।
समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने अपने संबोधन में यही कहा कि युवा ही तो देश की जान हैं, शान हैं और स्वाभिमान हैं। देश की एकता बनाये रखने की जवाबदेही भी तो युवाओं के कंधों पर ही है। उन्होंने यह भी कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है तो संस्कृति समाज की धड़कन है। ये दोनों समाज को स्वस्थ रखता है परंतु इसमें उपस्थिति कम रहा करती है।
डॉ.मधेपुरी ने दर्शनीय साउंडप्रूफ एवं अत्याधुनिक साजो से संवारें गये भूपेन्द्र कला भवन हेतु जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला (IAS) सहित एनडीसी-सह जन संपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय की पूरी टीम को मंच से साधुवाद दिया और साथ ही सराहना भी की।
इस आयोजन के सफल संचालन के लिए साधुवाद के पात्र हैं- जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, स्काउट एंड गाइड के आयुक्त जय कृष्ण प्रसाद यादव, निर्णायक मंडल के सदस्य श्रीमती रेखा यादव, अरुण कुमार बच्चन , डॉ.रवि रंजन, गांधी मिस्त्री , अविनाश कुमार आदि। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ.मधेपुरी के अतिरिक्त सदस्य द्वय मो.शौकत अली एवं प्रो.प्रदीप कुमार झा सहित नाजिर अनिल कुमार एवं स्थापना के ओएस विजय कुमार झा की टीम अंत तक अपनी उपस्थिति बनाये रखे……।
सम्बंधित खबरें
- डीआरडीए परिसर के झल्लू बाबू सभागार में ऊर्जावान डीएम श्याम…