तेजप्रताप ने कहा, तलाक से पीछे हटने का सवाल ही नहीं

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा है कि ऐश्वर्या राय से उनके तलाक की कार्यवाही जारी रहेगी। इस बीच मीडिया में चल रही तलाक की अर्जी वापस लेने संबंधी खबरों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल्स गलत खबर चला रहे हैं। तलाक के फैसले से पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है।

गौरतलब है कि तेजप्रताप हाल ही में अपने पिता से मिले थे। उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे शायद मान जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उल्टे उनसे मिलने के बाद तेजप्रताप ने कहा, ‘मैंने जो भी फैसला लिया, अब उसे बदलने वाला नहीं हूं। मुझपर मेरे पिता का आशीर्वाद है।’

बता दें कि इसी साल तेजप्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी। शादी के पांच महीने बाद ही तेजप्रताप ने पटना कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी, जिसके बाद से ही दोनों के परिवारों ने तेजप्रताप को मनाने की हरसंभव कोशिश की पर तेजप्रताप टस से मस होते नहीं दिख रहे। तेजप्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा का कहना है कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय के बीच सबकुछ ठीक नहीं था इसलिए यह फैसला लिया गया।

सम्बंधित खबरें