VC Dr.A.K.Ray with University officers and staffs discussing issues related to Governor visit .

बीएनएमयू के दीक्षांत समारोह में महामहिम कुलाधिपति लालजी टंडन का होगा विराट अभिनंदन

बीएन मंडल विश्वविद्यालय के सर्वाधिक महत्वपूर्ण आयोजन “दीक्षांत समारोह” को सफल बनाने हेतु कुलपति डॉ.अवध किशोर राय, प्रतिकुलपति डॉ.फारूक अली, कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार सहित वित्त परामर्शी सुरेश चंद्र दास की पूरी टीम ने एक सप्ताह से अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कुलपति डॉ.राय ने 23 दिसंबर के दीक्षांत समारोह को सफल बनाने हेतु जहाँ एक ओर विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के सहयोग की अपील की वहीं दूसरी ओर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर मंडल विश्वविद्यालय के नाम को रोशन करने का अनुरोध किया तथा हर किसी को समर्पण के साथ अपना सर्वोत्तम योगदान देकर अंतर्मन से इस यज्ञ को सफल बनाने हेतु विनम्र प्रार्थना भी की।

बता दें कि समस्त विश्वविद्यालय परिवार तन-मन-धन से इस दीक्षांत समारोह को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने में अहर्निश लगा रहता है। इस महापर्व को ऊंचाई देने हेतु किसी भी तरह की कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है। चारो ओर सेवा और समर्पण का भाव नजर आता है।

यह भी जानिए कि दीक्षांत मंच पर साज-सज्जा का काम जारी है। खूबसूरत मिथिला पेंटिंग उकेरा जा रहा है। दिनांक 21 एवं 22 दिसंबर को इस महायज्ञ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को उप कुलसचिव (अकादमिक) कार्यालय में परिधान (कॉस्टयूम) यानी अंगवस्त्रम पूर्वाहन 11:00 बजे से बांटा जाएगा। 22 दिसंबर को ही विद्वत शोभायात्रा में भाग लेने वालों सहित संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी व प्रतिभागियों को ‘मार्क ड्रील’ कराया जाएगा। विभिन्न कॉलेजों से चयनित एनएसएस एवं एनसीसी के वालेंटियर व केडेटो को भी दायित्व दिया जाएगा।

चलते-चलते यह भी कि कुलपति डॉ.ए.के.राय निरंतर यही निर्देश देते रहे हैं कि महामहिम कुलाधिपति के आने और जाने से लेकर कार्यक्रम के अंतिम क्षण तक जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरह हम सबों को सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर समारोह को ऐसा बनाएं कि पूरे देश में बीएन मंडल विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो। मौके पर डीन डॉ.शिवमुनि यादव , डीएसडब्ल्यू डॉ.नरेंद्र श्रीवास्तव, कॉमर्स डीन डॉ.एल झा , परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार, स्टेट ऑफिसर डॉ.शैलेंद्र कुमार, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ.ए.के.सिंह, विकास पदाधिकारी डॉ.ललन प्रसाद अद्री, पीआरओ डॉ.सुधांशु शेखर सहित अन्य सभी पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

 

सम्बंधित खबरें