Samajsevi-Sahityakar Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Dr.K.P.Yadav, Dr.Jawahar Paswan, Dr.Alok Kumar, Co-ordinator Ajay Kumar Gupta and others inaugurating district level Debate Competition organised by Nehru Yuva Kendra at T.P. College Madhepura.

राष्ट्र निर्माण में नेहरू युवा केंद्र के युवाओं की भूमिका अहम

नेहरू युवा केंद्र द्वारा ‘देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण’ विषय पर टी.पी.कॉलेज मधेपुरा के सभागार में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ.के.पी.यादव की अध्यक्षता में किया गया….. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, विशिष्ट अतिथि सिंडीकेट सदस्य डॉ.जवाहर पासवान, प्राचार्य डॉ.आलोक कुमार, माया अध्यक्ष राहुल यादव एवं केंद्र समन्वयक अजय कुमार गुप्ता आदि ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एक भारत श्रेष्ठ भारत, देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जिले केे तेेेेरहो प्रखंडों से लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

बता दें कि मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी द्वारा सर्वप्रथम प्रतिभागियों को विस्तार से स्वामी विवेकानंद की देशभक्ति की झांकी प्रस्तुत करते हुए यही कहा गया कि इरादे मजबूत हों तो दुनियाॅ में कुछ भी पाना आसान हो जाता है। डॉ.मधेपुरी ने आगे यही कहा कि बच्चे…. युवा या बड़े जो जहाँ हैं वे अपने आस-पास को ही भारत समझें और भारत निर्माण के प्रति अपने-अपने हृदय में समर्पण का भाव रखें। उन्होंने अतीत का स्मरण कराते हुए कहा कि युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है…. केवल जरूरत है उचित मार्गदर्शन की।

संक्षिप्त अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्राचार्य डॉ.के.पी.यादव, स्काउट एंड गाइड आयुक्त जय कृष्ण यादव, डॉ.जवाहर पासवान, डॉ.आलोक कुमार, राहुल यादव सहित राजेश-सुधांशु-जय कुमार…… पूजा कुमारी आदि ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के जज्बे को देखकर ऐसा लगता है कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल हुई है। समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं को अनुशासित कर समाज और देश को आगे बढ़ाने का एक बड़ा प्लेटफार्म है।

Pratibhagi Priyanka Kumari (Madhepura), Swati Suman (Gwalpara) and Nishant Suman (Kumarkand) having 1st, 2nd & 3rd positions respectively with cheques & certificates.
Pratibhagi Priyanka Kumari (Madhepura), Swati Suman (Gwalpara) and Nishant Suman (Kumarkand) having 1st, 2nd & 3rd positions respectively with cheques & certificates.

जानिए कि मधेपुरा प्रखंड की प्रियंका कुमारी जहाँ प्रथम पुरस्कार के रूप में 5 हज़ार ₹ के चेक एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा पुरस्कृत की गई वहीं ग्वालपाड़ा प्रखंड की स्वाति सुमन द्वितीय एवं कुमारखंड के निशांत सुमन तृतीय स्थान लाकर प्रशस्ति पत्र के साथ क्रमशः 2 हज़ार एवं एक हज़ार ₹ का चेक प्राप्त किया।

यह भी बता दें कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका कुमारी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मधेपुरा जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। यदि प्रियंका वहाँ से चयनित होकर दिल्ली पहुंची तो लाखों रुपए का चेक पा सकती है। जहाँ भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने देश के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका को अहम बताया वहीं भाषण आरंभ होने से पूर्व डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, डॉ.के.पी.यादव, डॉ.जवाहर पासवान, डॉ.आलोक कुमार, जयकृष्ण यादव, राहुल यादव एवं समन्वयक अजय गुप्ता की पूरी टीम द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि की गई। इससे पूर्व एक प्रतिभागी द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का सम्मान किया गया।

सम्बंधित खबरें