नालंदा के दीपनगर में जदयू का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्यसभा में दल के नेता श्री आरसीपी सिंह थे। संगठन की मजबूती एवं चुनाव-प्रबंधन की कुशलता बढ़ाने के लिए आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में श्री सिंह जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायत प्रभारियों एवं प्रतिनिधियों से रू-ब-रू हुए। उनके साथ ही विधानपार्षद एवं जदयू बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामवचन राय, विधानपार्षद श्री ललन सर्राफ, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री रविन्द्र सिंह, जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार एवं जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने जिले के सभी साथियों से संवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष श्री बनारस प्रसाद सिन्हा ने की, जबकि प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य एवं अनिल कुमार, संगठन प्रभारी चंदन कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, परमहंस कुमार, कामाख्या नारायण सिंह एवं कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर अपने संबोधन में श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू ने देश भर में बाकी पार्टियों से एक अलग पहचान बनाई है। आज हमारी पार्टी पॉलिटिक्स विद डिफरेंस के लिए जानी जाती है। श्री नीतीश कुमार ने 2005 के अंधेरे से बिहार को बाहर निकालकर एक ओर न्याय के साथ विकास और सुशासन को स्थापित किया तो दूसरी ओर समाज-सुधार के अभियानों से पूरे देश को रास्ता दिखाने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमारा काम ही हमारा यूएसपी है और पार्टी के हर सिपाही का दायित्व बनता है कि इन कामों को जन-जन तक पहुँचाएं। साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि हर बूथ पर जदयू का कम-से-कम एक समर्पित कार्यकर्ता जरूर हो।
अपने संवाद के क्रम में विधानपार्षद प्रो. रामवचन राय ने पार्टी की विचारधारा पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि गांधी-जेपी-लोहिया के आदर्शों को हमारे नेता श्री नीतीश कुमार धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं। मैनेजमेंट विशेषज्ञ सुनील कुमार ने व्यक्तित्व एवं नेतृत्व विकास की जरूरत पर बल दिया। मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने आने वाले चुनावों में मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए उसके समुचित उपयोग की जरूरत बताई। विधानपार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि नेताओं की भीड़ में एकमात्र नीतीश कुमार हैं जिन्हें अपने परिवार की नहीं, बिहार के करोड़ों लोगों की चिन्ता है। वहीं, संगठन के कार्यों में अच्छा अनुभव रखने वाले रविन्द्र सिंह ने बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।