तलाक की अर्जी वापस न लेने पर अडिग हैं तेजप्रताप

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने तलाक की अर्जी वापस लेने से साफ इनकार कर दिया है। तेज प्रताप ने दो टूक कहा कि उन्होंने तलाक की जो अर्जी दायर की है, उस पर वह कायम हैं। बाद में कोर्ट ने तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्यो को नोटिस जारी करते हुए मामले की सुनवाई 8 जनवरी तय कर दी।

गौरतलब है कि दिल्ली से आए वकील अमित खेमका की अगुवाई में तेज प्रताप के वकीलों की टीम के अनुरोध पर जज उमा शंकर द्विवेदी ने यह आदेश पारित किया। हालांकि सुनवाई से पहले यह चर्चा काफी तेज थी कि तेजप्रताप अर्जी वापस ले सकते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर कोर्ट परिसर में तेजप्रताप ने कहा, ‘मैंने जो अर्जी दायर की है, उस पर अडिग हूँ और मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ूंगा।’

बता दें कि तेजप्रताप ने एक नवंबर को तलाक की अर्जी दाखिल की थी। इसके बाद से ही वह घर नहीं लौटे थे। बुधवार को तलाक की अर्जी पर सुनवाई के लिए तेजप्रताप पटना पहुंचे, पर वे अपने घर नहीं गए और न ही अपने किसी परिजन से मुलाकात की। बहरहाल, अब सबकी निगाहें 8 जनवरी पर लगी रहेंगी। लालू प्रसाद यादव अपने परिवार और पार्टी दोनों के हित में जरूर चाहेंगे कि लोकसभा चुनाव से पूर्व इस मामले को सुलझा लिया जाय।

सम्बंधित खबरें