जन-जन तक पहुँचने की तैयारी में जदयू मीडिया सेल

बुधवार को जदयू मीडिया सेल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने पटना महानगर के सभी 19 सेक्टरों के नवमनोनीत संयोजकों को मनोनयन पत्र सौंपा। इस अवसर पर मीडिया सेल प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धनंजय कुमार शर्मा, अप्पू पटेल, पटना महानगर के संयोजक अशरफ हुसैन, तकनीकी समिति के कोऑर्डेनेटर राहुल सिन्हा, रिसर्च प्रभारी विकास कुमार सिंह, आनंद बिन्दु गुप्ता, पवन सिंह राठौड़, राधा रानी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि एक ओर राज्य की करोड़ों जनता है और दूसरी ओर हमारी पार्टी और हमारे नेता के नेतृत्व में चल रही सरकार। जदयू मीडिया सेल को इनके बीच पुल का काम करना है। अपने नेता और अपनी पार्टी के काम को मीडिया के विभिन्न फॉर्मेट के माध्यम से कैसे जन-जन तक पहुँचाए हमें यह सुनिश्चित करना है।

जदयू मीडिया सेल की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धनंजय शर्मा ने बताया कि सभी जिलों के बाद अभी हाल ही में 320 प्रखंड संयोजकों की घोषणा की गई थी। अब शीघ्र ही शेष प्रखंडों एवं सेक्टरों में संयोजकों का मनोनयन कर दिया जाएगा।

पटना महानगर के सभी 19 सेक्टर संयोजकों के नाम इस प्रकार हैं: विकास कुमार (कुर्जी मैनपुरा), मो. परवेज मल्लिक (सचिवालय), आकाश कुमार (गर्दनीबाग), धनंजय गुप्ता (मीठापुर), कुमार धर्मेद्र पांडेय (पाटलिपुत्रा), साबिर शेख (गौतम बुद्ध), अमित कुमार मिश्रा (कंकड़बाग), अमित कुमार पांडेय (भागवत नगर), अनुज कुमार (बाजार समिति), संदीप वर्मा (अगम कुआं), शाहनवाज (गुरु गोविन्द सिंह), मोख्तार (गायघाट), राशिद हुसैन (पटना सदर पूर्वी), संतोष कुमार (संपतचक), रोशन सिन्हा (दानापुर), कासीद शेख (दानापुर नगर परिषद), स्वामीनाथ पासवान (खगौल नगर परिषद), सौरभ कुमार (फुलवारी शरीफ), अरशद हुसैन (फुलवारीशरीफ नगर)।

सम्बंधित खबरें