“हिन्दुस्तान” दैनिक के ब्यूरो चीफ अमिताभ की टीम के बांकुड़े हैं – मनीष सहाय, सुभाष सुमन, संजय परमार, देवेन्द्र कुमार आदि जिन्होंने एक सप्ताह से जिले के तेरहो प्रखंडों में जा-जाकर, कड़ी धुप में पसीना बहा-बहाकर, “हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2015” का भव्य एवं सफल आयोजन भू.ना.मंडल वि.वि. के आडिटोरियम में किया जिसमें मुख्य रूप से एस.पी. आशीष भारती, अद्यक्ष मंजू देवी, समाजसेवी डॉ. मधेपुरी , प्राचार्य द्वय डॉ.अशोक कुमार, डॉ. माधवेन्द्र झा, वि.वि. पदाधिकारीगण कुलसचिव डॉ. कुमारेश प्र. सिंह, सम्पदा पदाधकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार, कुलानुशासक डॉ. विश्वनाथ विवेका आदि का भरपूर सहयोग रहा | जिले के सभी प्रखंडो के बिहार एवं सी.बी.एस.सी. बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सैकड़ों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इन्हीं हस्तियों ने मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया और हौसला आफजाई की |
डॉ. मधेपुरी ने “हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2015” के अवसर पर समस्त उपस्थित प्रतिभावान जिज्ञासुओं से कहा कि हर किसी के अन्दर दैवीय शक्ति छिपी है | आप कभी निराश न हों | जी भर कर मेहनत करें और हौसलों को पंख लगावें जिसकी बदौलत आप उड़ान भरते रहेंगे | कोशिश करते रहें | प्रत्येक दिन नये तरीके से मंजिल पाने की कोशिश में लगे रहें | दुनिया में कोशिश का कोई विकल्प नहीं है |
डॉ मधेपुरी ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि बच्चों को बड़े-बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करें , परन्तु वो वाले सपने नहीं जो नींद में देखे जाते हैं बल्कि वैसे सपने जो नींद उड़ा दें |
बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा किया जाता रहा जो दिनभर दर्शकों को बांधे रहा | मानव जी की उद्दघोषणा और संजय परमार का धन्यवाद ज्ञापन भी लोगों को खूब भाया |
सम्बंधित खबरें
- रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधने के बाद लोग अपनी…