Homeopath Doctor Dr.Nitish Dube

नीतीश को ब्रिटिश पार्लियामेंट करेगा सम्मानित

बिहार राज्य के मुंगेर जिले के छोटे से गाँव कल्याणपुर से निकलकर भारत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले डॉ.नीतीश दुबे को होम्योपैथ चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं किये गये शोध के लिए ब्रिटिश पार्लियामेंट द्वारा सम्मानित किया जाएगा। भारत से पहली बार किसी होम्योपैथ चिकित्सक को सम्मानित करने के लिए डॉ.नीतीश को 24-26 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले भारत कॉन्क्लेव में आमंत्रित किया गया है।
बता दें कि इस प्रकार का आयोजन भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसदों द्वारा किया जा रहा है जिसमें वैसी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है जो भारतीय संस्कृति, फैशन, वेद और आयुष जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले भारतीयों में शुमार किये जाते हैं।
जानिए कि होम्योपैथ क्षेत्र से पहली बार ब्रिटिश पार्लियामेंट में किसी डॉक्टर को सम्मानित किया जाएगा। यूँ तो इस सम्मान के लिए चयनित डॉ.दुबे को पहले भी जर्मनी में दुनिया के सबसे बड़े होम्योपैथ रिसर्च संस्थान (DHU) जैसी बड़ी संस्था ने  सम्मानित किया है। जेनेवा में WHO के कार्यक्रम में भी सम्मानित हुए हैं।
यह भी बता दें कि डॉ.नीतीश दुबे हरि ओम होमियो (कल्याणपुर) के मैनेजिंग डायरेक्टर तो हैं ही , साथ ही बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड नामक दवा कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। हरिओम होमियो की शाखाएं बेगूसराय , भागलपुर , पटना और दिल्ली में भी है।
चलते-चलते बता दें कि डॉ.नीतीश दुबे के साथ-साथ प्रसिद्ध अभिनेता मनोज वाजपेयी, फिल्म निर्माता बोनी कपूर, पद्मश्री शाहनवाज हुसैन , ग्रीन मैन ऑफ़ इंडिया अब्दुल गनी एवं अनुराधा गोयल जैसी हस्तियों को भी ब्रिटिश पार्लियामेंट के इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें