State level Girls Kabaddi Competition at Bhatgama , Chausa Block.

मधेपुरा जिले के भटगामा में प्रथम राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता

जगमग नगरों से दूर चौसा प्रखंड के भटगामा गाँव में मुखिया सुशील कुमार यादव (आलमनगर के प्रथम विधायक तनुक लाल यादव के सुपुत्र) एवं जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार के सहयोग से दो दिवसीय अंतर जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया |

दशहरे के इस अवसर पर राज्यसभा के माननीय सांसद प्रो.मनोज कुमार झा एवं भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद बुलो मंडल द्वारा महिला खिलाड़ियों को उत्साहित एवं प्रोत्साहित किया गया | अपने संबोधन में प्रो.झा ने जहाँ यह कहा कि मेरे लिए प्रसन्नता की बात है- कोसी के सुदूर ग्रामीण इलाके में सिंथेटिक मैट पर महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण महिला खिलाड़ियों को आज प्रोत्साहित किया जा रहा है वहीं एमपी बुलो मंडल ने कहा कि पुराने जमाने में मिट्टी पर खेले जाने वाले कबड्डी को आज मैट पर दुधिया रोशनी आयोजित कर ग्रामीण बेटियों को उत्साहित किया जा रहा है | दोनों सांसदों ने मुक्त कंठ से अध्यक्षता कर रहे सुशील यादव एवं कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार की सराहना की और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |

बता दें कि ‘सवेरा ट्रॉफी’ के फाइनल में मधेपुरा की टीम ने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता कप पर कब्जा जमाया वहीं पूर्णिया की टीम उपविजेता रही | दोनों टीमों को विजेता एवं उप विजेता ट्रॉफी दिए जाने के बाद अध्यक्षीय संबोधन में मुखिया सुशील यादव ने कहा कि खेल से भाईचारे में वृद्धि होती है, सामाजिक समरसता कायम रहती है और समाज का विकास होता है | उन्होंने संकल्प के साथ यह घोषणा की कि आने वाले वर्षों में सवेरा ट्रॉफी की ओर से और बेहतर महिला कुश्ती एवं महिला कबड्डी का आयोजन किया जाएगा |

यह भी जानिए कि ‘सवेरा’ के अध्यक्ष विनोद आशीष ने घोषणा की कि विजेता टीम को 10,000/- नगद देकर एवं उपविजेता टीम को 7000/- नगद राशि से सम्मानित किया गया है तथा आगे और बेहतर करने की कोशिश की जाएगी | महिला खिलाड़ियों को भरपूर सम्मान दिया जाएगा |

कार्यक्रम में गणमान्यों की उपस्थित अंत तक देखी गई जिसमें प्रमुख रहे- डॉ.त्रिलोकी नाथ यादव, जनाब मो.खालिद, वीरेन्द्र झा, प्रफुल्ल चंद्र यादव, राम यादव, ब्रज भूषण कुमार, योगेश कुमार बंटी, कृत्यानंद यादव, विद्यानंद जयसवाल, विनय कुमार दीवाना, अशोक झा, सौरभ कुमार चौधरी आदि खेल के दरमियान निर्णायकों की भूमिका में देखे गये- अरुण कुमार, गौतम कुमार प्रीतम, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, रितेश रंजन, दीपक कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार, सद्दाम हुसैन, अविनाश कुमार, मुकुल कुमार आदि |

सम्बंधित खबरें