Pay electricity bill online

ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने पर ढाई फ़ीसदी की छूट

जहाँ बिहार के एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं में से 20 लाख बिहारी ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं, जो 18.3% है और देश में 11वाँ पायदान पर स्थित है वहीं उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं द्वारा 14.2% भुगतान ऑनलाइन किया जाता है और देश में 14वाँ पायदान पर है…….. जबकि पश्चिम बंगाल 8% ऑनलाइन भुगतान कर 19वाँ पायदान पर खड़ा है…….. और की बात तो छोड़िए त्रिपुरा 4%, सिक्किम 3.8%, नागालैंड 1.9% और अरुणाचल प्रदेश 0% ऑनलाइन भुगतान कर रहा है | इसे देखकर यह कहावत सही लगता है- एक बिहारी सब पे भारी……|

बता दें कि बीते 1 वर्ष में बिहार में ऑनलाइन भुगतान करने वालों की संख्या में 6% की वृद्धि भी हुई है | ऐसा लगने लगा है कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में देश के 26 राज्यों में बिहार को दिये गये 11वाँ स्थान में और वृद्धि होगी और बिहार तेजी से नीतीश सरकार के ऊर्जावान ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में शीर्ष स्थान को प्राप्त करेगा |

यह भी जानिए कि जहाँ बिहार के 67 शहरों में राजधानी पटना के अधिकतम 27.1%, मुंगेर के 25.5% तथा बक्सर के 23.5 फ़ीसदी लोग बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं वहीं बरौनी के 3.5 फ़ीसदी लोग, गोगरी जमालपुर के 3 फ़ीसदी और रिविलगंज के मात्र 0.5 फ़ीसदी लोग न्यूनतम बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं |

सम्बंधित खबरें