पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। आयोग ने छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है। बाकी चार राज्यों – मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में – एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

आयोग की घोषणा के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद दूसरे चरण में 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। जबकि मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग होगी। इसी तरह राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव आयोग ने सात दिसंबर को वोटिंग कराने का ऐलान किया है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम आ जाएंगे।

बहरहाल, चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के साथ ये पांचों राज्य चुनावी मोड में आ गए हैं। ये चुनाव 2019 के आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लिए एक रीजनल टेस्ट के तौर पर सामने हैं, तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए भी अपनी नेतृत्व क्षमता को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब देने का अवसर होगा। खासकर इन चुनावों का महत्व भाजपा के लिए बढ़ जाता है क्योंकि पांच में से तीन राज्यों- पश्चिम में राजस्थान, सेंट्रल में मध्य प्रदेश और पूर्व में छत्तीसगढ़ में उसकी सरकार है। यहां बीजेपी को अपनी सत्ता बचानी है और बाकी के दो राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना है।

सम्बंधित खबरें