कहीं अकेले बापू को, तो कहीं बापू के साथ ‘जय जवान जय किसान’ के उद्घोषक लाल बहादुर शास्त्री को- मधेपुरा से मोतिहारी तक 2 अक्टूबर को याद किया जाता है। दोनों महापुरुषों का जीवन भारतवासियों को अहर्निश प्रेरणा देता है।
बता दें कि जहां एक ओर गांधी जयंती पर विभिन्न विद्यालयों से निकाले गये बच्चों की प्रभातफेरी में शिक्षकों ने अगुवाई की वही दूसरी ओर मधेपुरा के कलाम कहे जाने वाले डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी स्थानीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में सवेरे-सवेरे बच्चे एवं बड़ों को प्रेरित कर सफाई-कार्य में लगे रहे और इन दोनों हस्तियों के जीवन पर प्रकाश डालते रहे तथा ‘स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो’ का संकल्प सबों को दिलाते रहे……..।
यह भी जानिए की प्रात 9:00 बजे जहां समाहरणालय परिसर में आयोजित गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा में उपस्थित डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी संजय सिंह, डीडीसी मुकेश कुमार, एनडीसी रजनीश कुमार, जिप अध्यक्षा मंजू देवी… समाजसेवी साहित्यकार डॉ.मधेपुरी…… आदि ने गाँधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि किया तथा जिलाधिकारी द्वारा दिलाये गये संकल्पों को दोहराया वहीं मंगलवार को ही झल्लू बाबू सभागार में आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री के साथ मंत्री, जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी व समाजसेवी संकल्प लेते दिखे। शहीद चुल्हाय मार्ग पर स्थित जिप डाक बंगला परिसर में गांधी-शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि किया- अध्यक्षा मंजू देवी, उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, डीडीसी मुकेश कुमार, समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी एवं नप मुरलीगंज अध्यक्ष बौवा यादव। डॉ.मधेपुरी ने कहा – देश की एकता के लिए जरुरी है – भारतीय रेल , खेल, हिन्दी और गाँधी।
जहाँ एक ओर कुलपति डॉ.ए.के.राय की टीम द्वारा बापू पर लघुनाटक के मंचन एवं देश भक्ति कार्यक्रमों से बीएनएमयू का ऑडिटोरियम गूंज उठा वहीं दूसरी ओर बीएन मंडल स्टेडियम के सामने मनीषी भूपेन्द्र के नाम वाले कला भवन में प्रो.विजेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में दलित-महादलित आदिवासी सम्मेलन में जिले के कोने-कोने से आये नर-नारी गांधी की तस्वीर पर दिन भर पुष्पांजलि करते रहे और मंच संचालक नरेश पासवान बारी-बारी से मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवीयों को बापू द्वारा दलितों के उत्थान, तथा सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय के बाबत उद्गार व्यक्त करने हेतु आमंत्रित करते रहे। उद्घाटनकर्ता एससी.एसटी मंत्री डॉ.रमेश ऋषिदेव, मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री रामलषण राम रमण, पूर्व मंत्री सीताराम दास, समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, प्रवक्ता निखिल मंडल आदि सहित राम गोपाल राम, पूर्व विधायक दिलेश्वर कामत, भगवान चौधरी, केएन सिंह……. प्रदेश से पंचायत तक जनसेवियों ने उद्गार व्यक्त किया।
अंत में सभी एक साथ भोजन कर “गांधी के सपनों के भारत” का एहसास किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।