Ravi Prakash from Saharsa got innovation award from Niti Aayog Member at Vigyan Bhawan , New Delhi.

सहरसा के रवि प्रकाश को दिल्ली के विज्ञान भवन में मिला इनोवेशन अवार्ड !

सहरसा जिले के प्रखंड सौरबाजार के बैजनाथपुर गाँव के प्रतिभावान छात्र रवि प्रकाश को जल शुद्धीकरण तकनीक पर नमोन्मेष के लिए इनोवेशन अवॉर्ड -2018 भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ.हर्षवर्धन द्वारा दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में भव्य समारोह का आयोजन कर दिया जाना था | 12वीं के छात्र रवि प्रकाश को CSIR (काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एण्ड इंडस्ट्रियल रिसर्च) द्वारा इनोवेशन तकनीक के लिए यह सम्मान दिया गया | कैबिनेट की बैठक के कारण समारोह में देरी से पहुंचे मंत्री ने सभी अवार्डियों को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी एवं फोटो सेशन में शामिल हुए |

बता दें कि CSIR द्वारा संचालित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शहरों से लेकर गावों तक के सभी स्कूली बच्चों में सृजनात्मकता एवं नमोन्मेष तथा बौद्धिक-संपदा अधिकार के बारे में जागरूकता पैदा करना है |

यह भी जानिये कि वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य समारोह में नीति आयोग के माननीय सदस्य एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के चांसेलर व वैज्ञानिक डॉ.वी.के.सारस्वत द्वारा रवि प्रकाश को ट्राफी व प्रमाण-पत्र के अलावा ₹30,000 की नगद राशि भी दी गयी |

रवि प्रकाश द्वारा हासिल की गयी इस उपलब्धि पर सहरसा के नवोदय विद्यालय, स्थानीय विद्यालयों के शिक्षकगण एवं ग्रामीणों ने भी सहृदय होकर रवि प्रकाश सहित उनके पिताश्री पत्रकार राहुल रोशन, माताश्री शिक्षिका अंशु कुमारी व सुप्रसिद्ध शिक्षाविद दादाश्री कमलेश्वरी प्रसाद यादव को हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयाँ दी है |

चलते-चलते यह भी बता दें कि रवि प्रकाश वर्तमान में बोकारो स्टील सिटी के GGPS School में 12वीं का छात्र है | इससे पूर्व वह सहरसा के बरियाही स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से दसवीं उत्तीर्ण किया था और तब से रवि प्रकाश में नये-नये आविष्कार के प्रति विशेष अभिरुचि देखी जा रही है |

सम्बंधित खबरें