जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सभी जिलाध्यक्षों व प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक की जिसके मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व राज्यसभा में दल के नेता श्री आरसीपी सिंह थे। इस मौके पर प्रकोष्ठ के संयोजक सह विधानपार्षद श्री ललन सर्राफ, प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल नोपानी तथा जदयू मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने विभिन्न जिलों से आए प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों से भावी रणनीति व कार्यक्रमों पर संवाद किया। प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार निराला उर्फ सिन्दूरिया, श्री शिवकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री नीलू मशकरा, प्रदेश महासचिव श्री अनिल साहू, श्री राज गुप्ता समेत सैकड़ों पदाधिकारियों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि आने वाले चुनाव में जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जितने कम समय में प्रकोष्ठ ने प्रदेश, जिला, प्रखंड और अब पंचायत स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है, वह प्रशंसा योग्य है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रकोष्ठ के लोगों की पैठ समाज के हर तबके में होती है, इसे ध्यान में रखते हुए प्रकोष्ठ को हर बूथ पर वैसे साथी का चयन करना चाहिए जो दल के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हो और साथ ही सक्रिय भी हो। श्री आरसीपी सिंह ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि प्रकोष्ठ की प्राथमिकता होनी चाहिए कि अलग-अलग व्यवसायों में लगे साथी चिन्तामुक्त होकर श्री नीतीश कुमार के बढ़ते-संवरते बिहार का हिस्सा बनें।
जदयू मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने विस्तार से और आंकड़ों के साथ यह बात रखी कि कैसे श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बढ़ते बिहार की परिकल्पना साकार हुई है। डॉ. अमरदीप ने सात निश्चय समेत नीतीश सरकार की सभी चर्चित योजनाओं के साथ ही हाल-फिलहाल शुरू की गई बड़ी योजनाओं की जानकारी दी और 2005 से पहले और उसके बाद के बिहार का अंतर समझाया। उन्होंने कहा कि जदयू मीडिया सेल हर अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने और उन्हें जन-जन तक पहुँचाने के लिए व्यावसायिक प्रकोष्ठ के साथ खड़ा है।
प्रकोष्ठ के प्रभारी व संयोजक श्री ललन सर्राफ ने राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्री आरसीपी सिंह के समक्ष प्रकोष्ठ की अब तक की उपलब्धियों को रखते हुए भावी योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ के सभी साथी श्री नीतीश कुमार के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध और उत्साहित हैं। वहीं, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल नोपानी ने बैठक के दौरान संगठन की अद्यतन स्थिति और साथियों की भूमिका की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए आश्वस्त किया कि शीर्ष नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में प्रकोष्ठ कोई कसर नहीं छोड़ेगा।