Madhepura Railway Station

मधेपुरा रेलवे स्टेशन सज रही है मधुबनी पेंटिंग से

मधेपुरा से मानसी एवं मधेपुरा से पूर्णिया रेलखंड के सभी स्टेशन बिहार की विरासत मिथिलांचल इलाके की प्रसिद्ध ‘मधुबनी पेंटिंग’ से सजेंगे | स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा |

बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन के निर्देशानुसार कोसी क्षेत्र के दौराम मधेपुरा स्टेशन से तत्काल इसकी शुरुआत कर दी गई है | अब पेसेंजरों को स्टेशन के कक्षों एवं दीवारों पर मिथिलांचल की प्रसिद्ध कलाकृतियाँ देखने को मिलेंगी |

डीआरएम श्री जैन ने मधेपुरा अबतक को बताया कि भारतीय रेल के प्रयास से अब जल्द ही मधेपुरा की तरह अन्य सारे स्टेशनों की सूरत बदली हुई दिखेंगी | उन्होंने कहा कि मिथिलांचल की इस पारंपरिक कला को बढ़ावा देने के लिए यह नई पहल की गई है | यात्रियों को स्टेशन के अंदर और बाहर मधुबनी पेंटिंग का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा | जंक्शन पर के वेटिंग हॉल सहित अन्य जगहों को भी मिथिला पेंटिंग से सजाया जा रहा है | अब तक 20 बोर्ड तैयार किये जा चुके हैं जिसे फिलहाल बाहर में लगाई जा रही है |

चलते-चलते यह भी बता दें कि मधेपुरा स्टेशन को मधुबनी पेंटिंग से सजाने की जिम्मेवारी रेलवे ने स्थानीय ग्वालपाड़ा प्रखंड की महिला व युवा कलाकारों को दी है जिसमें आशा, ममता, पुनम, रेखा व रंभा आदि शामिल हैं | चंद्रकला राजेश्वरी संस्थान एवं द चाइल्ड ऑफ इंडिया नामक दोनों संस्थानों से जुड़ी इन कलाकारों ने मधेपुरा अबतक को बताया कि लोक कला को प्रोत्साहन देने वाले सरकार की इस योजना का हिस्सा बनने से हम ग्रामीण कलाकार भी गौरवान्वित महसूस करने लगी हूँ | हम कलाकारों को भी इस बात की खुशी हो रही है कि इस स्टेशन पर आने वाले विदेशी यात्री बिहार की लोक कलाओं से अवगत होते रहेंगे |

सम्बंधित खबरें