आज 25 अगस्त 2018 का दिन जहाँ सामाजिक न्याय के पुरोधा बी.पी.मंडल के शताब्दी जन्म जयंती राजकीय समारोह के रूप में मधेपुरा-मुरहो में शानदार तरीके से मनाया गया वहीं बिहार के जानदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केबिनेट मंत्री मंगल पाण्डेय, डॉ.रमेश ऋषिदेव तथा मंत्रीमंडल की रीढ़ मानेजाने वाले ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव का आगमन इस समारोह को ऊँचाई दे गया। माननीय मुख्यमंत्री की टीम द्वारा मंडल की समाधी पर पुष्पांजलि की गई एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सम्मिलित होने के बाद मंडल साहब की जीवनी पर आधारित “कॉफी टेबल बुक” का लोकार्पण भी किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पु यादव, विधायक निरंजन मेहता, विधान पार्षद ललन सर्राफ , समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, पूर्व विधायक मनिन्द्र कुमार मंडल एवं पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव आदि सम्मिलित हुए।
बता दें कि माननीय मुख्यमंत्री की कार्यव्यस्ता के चलते आसपास से आये नर-नारियों एवं पूरे जिले के कार्यकर्ताओं-नेताओं की भीड़ चाहकर भी कुछ सुन नहीं सकी…… परन्तु मुरहो छोड़ने से पूर्व ही समस्त सुधि जनों के बीच समाजसेवी-साहित्यकार एवं मधेपुरा के डॉ.कलाम कहलाने वाले डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने समस्त उपस्थित जनों का प्रतिनिधित्व करते हुए सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से बस यही कहा-
मान्यवर ! मै डॉ.मधेपुरी आपको सुनने आये समस्त लोगों की भावनाओं का कद्र करते हुए उनकी ओर से यही अनुरोध करता हूँ कि बी.पी.मंडल जैसे उदार एवं विशाल ह्रदय वाले मंडल कमीशन के अध्यक्ष के लिए श्रीमान द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारतरत्न” देने हेतु अनुशंसा करने की महती कृपा की जाय।