बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल कमीशन के अध्यक्ष बी.पी.मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को महात्मा कबीर की नगरी काशी में हुआ था। इस अवसर पर जन्म शताब्दी समारोह की पूर्व संध्या पर बी.पी.मंडल इंडोर स्टेडियम में खेल-गुरु संत कुमार एवं जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार की देखरेख में बालक एवं बालिकाओं के ग्रुपों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता, शतरंज, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि खेलों के साथ-साथ बी.पी.मंडल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की टीम के सौजन्य से किया गया।
बता दें कि जहां अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आए उ.उ.वि. मलिया के छात्र एमरोज कुमार, द्वितीय स्थान पर रही योगेंद्र उच्च विद्यालय मुरहो की रूचि कुमारी एवं तृतीय स्थान पर रही टी.पी.कॉलेजिएट की मुस्कान रानी, वहीं कबड्डी में बालिका ग्रुप में चैंपियन रही मलिया की टीम। शेष खेलों की जानकारी प्राप्त होने पर दी जा सकेगी।
इस बीच समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी से बालक वर्ग की कबड्डी टीमों के खिलाड़ियों से सचिव अरुण कुमार ने परिचय कराया और फिर विधिवत खेल का शुभारंभ किया गया।
बता दें कि एक ओर जहां उमस के बावजूद बी.पी.मंडल इंडोर स्टेडियम में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों एवं दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया, वहीं दूसरी और यह जानकारी भी दी गई कि डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी एवं प्रो.श्यामल किशोर यादव द्वारा स्थानीय मंडल के कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण डॉ.अमोल राय के नेतृत्व में डॉ.इंद्र नारायण यादव, अनिल कुमार यादव, सियाराम यादव मयंक, बिजेंद्र प्रसाद यादव, बिंदेश्वर ठाकुर, अमरेंद्र कुमार, दीपक कुमार मंडल आदि की टीम को शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘काशी’ के लिए विदा किया। 25 अगस्त को तो संपूर्ण जिला बी.पी.मंडलमय दिखेगा- प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक।