Lalji Tandon

लालजी टंडन ने बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन ने बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमआर शाह ने राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में आयोजित समारोह में राज्यपाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर लेडी गवर्नर कृष्णा टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राज्यपाल के पुत्र व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, बिहार सरकार के कई मंत्री, वरीय अधिकारी व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

इससे पूर्व बुधवार की शाम पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा,  खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, पटना की मेयर सीता साहू, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी के साथ ही अन्य महकमों के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

बता दें कि 83 वर्षीय लालजी टंडन उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं और इन्हें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के निकट सहयोगी के रूप में जाना जाता है। लालजी टंडन 1978 से लेकर 1996 तक लगातार एमएलसी रहे। फिर वे लखनऊ से विधायक चुने गये और लगातार तीन बार विधायक रहे। इसके बाद वे 2009 में लखनऊ से लोकसभा के सांसद बने। एक सभासद से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले टंडन उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भी रहे। उऩ्हें ‘मधेपुरा अबतक’ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

सम्बंधित खबरें