आदमी के भीतर यदि जुनून की आग सदैव जलती रहे तो बड़ा-से-बड़ा सपना साकार करने में देर नहीं लगती | इसे ही पूरा कर दिखाया मधेपुरा का सपूत संजीव कुमार सज्जन ने BPSC की 56….59वीं परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर यानि टॉपर बनकर |
जानिए कि संजीव कुमार सज्जन अब अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) के रूप में अपनी सेवा बिहार में प्रारंभ करेंगे जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग इलाहाबाद द्वारा वर्ष 2015 में चयनित होकर यू.पी. के रामपुर जनपद में DSP के पद पर कार्यरत हैं | अपनी इस सर्वश्रेष्ठ सफलता का श्रेय मुरलीगंज प्रखंड के भेलाही गांव निवासी अधिवक्ता पिताश्री जनेश्वर प्रसाद यादव एवं माताश्री नीता देवी सहित गुरुओं व बड़े बुजुर्गों को देते हैं |
DSP से SDM यानि पुलिस सेवा से प्रशासनिक सेवा में आने के बारे में संजीव कुमार सज्जन ने मधेपुरा अबतक को बताया कि वे देश एवं प्रदेश की सरकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने हेतु बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध कराना चाहते हैं | उन्होंने यही भी बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा भेलाही-मुरलीगंज के बाद मधेपुरा के पार्वती सायंस कॉलेज सहित दिल्ली आदि अन्य जगहों पर कई शिक्षण संस्थानों में हुई |
यह भी बता दें कि संजीव ने प्रतियोगी छात्रों से यही कहना चाहा कि सफल होने के लिए सटीक विषयों का चयन एवं एकाग्रचित होकर नियमित अध्ययन करते रहने पर असफलता के बाद मिली हुई सफलता का स्वाद सर्वाधिक मीठा होता है…….. क्योंकि तीसरे प्रयास में BPSC का टॉपर बनने वाला संजीव कुमार सज्जन अपने प्रथम प्रयास के प्रारंभिक परीक्षा में ही अनुत्तीर्ण हो गये थे |
चलते-चलते यह भी बता दें कि मधेपुरा जिले का नाम रोशन करने वालों की कमी नहीं है अब | प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के गौरीपुर निवासी श्री शत्रुघ्न चौधरी (अवकाश प्राप्त कर्मचारी बीएनएमयू) एवं श्रीमती राजकुमारी देवी के पुत्र दीपक कुमार ने सामान्य श्रेणी में 273वाँ रैंक लाकर सर्विस में 5वाँ रैंक Executive Officer का प्राप्त किया | कई बार असफल होने पर भी दीपक ने हिम्मत नहीं हारी….. अंततः सफलता खुद चलकर आती है और दीपक के गले लग जाती है | उसी तरह गढ़िया मधेपुरा के प्रेम शंकर कुमार पिता श्री कृष्णानंद यादव (अवकाश प्राप्त रासायन प्रदर्शक) ने सरकारी सेवा में रहते हुए BPSC कम्पिट कर Election Officer बन जिला का नाम रोशन किया |
और अन्त में यह कि मधेपुरा जिले की एक बेटी मीनाक्षी ने बिहार लोक सेवा आयोग के वित्तीय सेवा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है | मीनाक्षी सेवानिवृत्त अपर सचिव जयशंकर प्रसाद यादव की बेटी है जो मुरलीगंज प्रखंड के ही गंगापुर निवासी हैं | मीनाक्षी की शिक्षा पटना व दिल्ली में हुई है | नेट कर मीनाक्षी पाटलीपुत्रा यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर (भूगोल) के पद पर कार्यारंभ करने वाली थी | बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए मीनाक्षी को सीटीओ पद हेतु चयनित की गयी है | मीनाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दी है |