मधेपुरा ने अटल को यूँ कहा ‘अलविदा’…..!

मधेपुरा के सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अवध किशोर राय एवं प्रतिकुलपति डॉ.फारुख अली द्वारा दो और विश्वविद्यालयों- शिलांग विश्वविद्यालय में कुलपति रहे डॉ.ए.एन.राय एवं टी.एम.भागलपुर विश्वविद्यालय में कुलपति रहे डॉ.आर.एस.दुबे की उपस्थिति में आयोजित “अटल श्रद्धांजलि सभा” में विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य डॉ.नरेश कुमार से लेकर सिंडिकेट सदस्यों सहित सभी विभागाध्यक्षों, पदाधिकारियों, विश्वविद्यालय कर्मियों पीआरओ डॉ.सुधांशु शेखर , पीए टू वीसी शंभू नारायण यादव सहित सभी बारी-बारी से अटल जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि करते रहे और कुलपतियों द्वारा उद्गार व्यक्त करने के बाद 2 मिनट का मौन रखकर विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयों को बंद कर दिया कुलपति के निर्देशानुसार कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार ने।

बता दें कि व्यापार संघ एवं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट  संघ द्वारा “अटल शोक सभा” का आयोजन ‘जीवन सदन’ में किया गया तथा वहाँ भी 2 मिनट का मौन- मनीष सर्राफ, राजेश, संजय, प्रमोद अग्रवाल एवं सचिव रविंद्र प्रसाद यादव आदि ने रखा।

यह भी बता दें कि नगर परिषद के अन्य पार्षदों एवं जिला परिषद पार्षदों के अतिरिक्त वार्ड नंबर 14 के पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने सपत्निक (रेखा यादव – वार्ड पार्षद )व बाल-बच्चे सहित दिनभर उपवास रखकर अटल जी को श्रद्धांजलि दी…।

यह भी जानिए कि जिले के तेरहो प्रखंडों में कहीं कैंडल जलाकर तो कहीं चित्र पर पुष्पांजलि करके अटल जी के चाहने वालों ने शोकोद्गार व्यक्त किया। जिले की सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों ने अटल जी को  अजातशत्रु कह कर श्रद्धांजलि दिया। हर ओर से यही आवाज आती रही कि देश में ऐसा नेता ना हुआ है और ना होगा जो विरोधी पार्टी के लोगों के दिलों पर भी अंत तक राज करता रहा। किसी ने अटल जी को जननेता कहा तो किसी ने कवि ! कोई पत्रकार कहा तो कोई कहीं बेहतरीन इंसान कहा। दलगत भावना से ऊपर उठकर लोगों ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि…..  और करता रहा अश्रुपूरित नेत्रों से पुष्पांजलि !

सम्बंधित खबरें