मधेपुरा के शिक्षालयों में अब महापुरुषों की पुस्तकें होंगी- डीईओ उग्रेस

मधेपुरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेस प्रसाद मंडल ने मधेपुरा अबतक को बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सरकार ने मिडिल स्कूल को 10 हजार, हाई स्कूल को 25 हजार एवं कॉलेजों को 50 हजार रुपए दी जाने वाली पुस्तक की राशि तय कर दी है। इसके लिए नूतन सिंह MLC ने जिले के 64 स्कूल व कॉलेजों को पुस्तक की राशि आवंटित कर दी है।

बता दें कि शुक्रवार 10 अगस्त को डीईओ उग्रेस प्रसाद मंडल ने चिन्हित स्कूल व कॉलेज के शिक्षक, एचएम व प्रधान के साथ बैठक किया। बैठक में डीईओ ने सबों से पुस्तक से जुड़ी सारे संबंधित विषयों पर जानकारी ली तथा यहाँ तक जानना चाहा कि उनके स्कूल के छात्र किस तरह की पुस्तकों में रुचि रखते हैं। अंत में डीईओ ने कहा कि सरकार द्वारा तय निर्देशानुसार महान विभूतियों, महापुरुषों एवं परिवार कल्याण के अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी पुस्तकों की आपूर्ति भी की जाएगी।

इसके लिए जिले के 30 मिडिल स्कूल एवं 20 हाई स्कूल के साथ-साथ 14 कॉलेजों का भी चयन किया गया है। बैठक द्वारा चयनित पुस्तकों की सूची जिला योजना विभाग को सौंप दी जायेगी। अंत में बैठक में उपस्थित माध्यमिक के डीपीओ नारद प्रसाद द्विवेदी, बीईओ डाॅ.यदुवंश यादव आदि के साथ-साथ शिक्षक पंकज कुमार, वरीय कार्यालय सहायक श्रीमती कंचन कुमारी व समीर कुमार की उपस्थिति में एमएलसी फंड से स्कूल-कॉलेजों को पुस्तक दी जाने वाली राशि आवंटित करने हेतु उपस्थित जनों ने एमएलसी नूतन सिंह को हृदय से साधुवाद ज्ञापित किया।

सम्बंधित खबरें