Independence Day and BP Mandal jayanti Celebration.

मंडल जन्मशताब्दी की सफलता हेतु जिले के सभी एमएलए एवं एमपी को बुलाएँ- डॉ.मधेपुरी

उप-विकास आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जहाँ सामाजिक न्याय के पुरोधा बी.पी.मंडल की 100वीं जयंती (25 अगस्त) को यादगार बनाने की बातें कही गई वहीं स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन, भव्यता के साथ सभी सार्वजनिक स्थलों पर, समारोहपूर्वक तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया।

बता दें कि समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी द्वारा यह सुझाव दिया गया कि महामानव बी.पी.मंडल की 100वीं जयंती को यादगार बनाने हेतु आगे की एक बैठक में जिले के गणमान्यों के साथ-साथ यहाँ के सभी विधायकों और सांसद को भी पत्र देकर विशेष रूप से आमंत्रित किया जाय ताकि सामाजिक कार्यों में बेहद दिलचस्पी रखने वाले समाजसेवी द्वय सीताराम पंडित एवं मो.शौकत अली द्वारा दिए गए माकूल सुझावों का समाधान भी आनन-फानन में हो सके।

यह भी बता दें कि सुझावों की फेहरिस्त संक्षिप्त और सहज ही होने लायक है । एक ओर जहाँ डॉ.मधेपुरी ने गांधी-नेहरू-जयप्रकाश……. आदि की तरह बी.पी.मंडल के नाम के आगे ‘स्वर्गीय’ नहीं लिखे जाने के साथ-साथ जन्म जयंती दिवस को “सामाजिक न्याय दिवस” नाम देने का सुझाव दिया वहीं दूसरी ओर प्रो.श्यामल किशोर यादव ने एक कार्यक्रम मंडल की जन्म स्थली काशी में होने की बात कही तो डॉ.शांति यादव के द्वारा कहा गया कि इस जयंती के दिन स्मारिका प्रकाशन की जगह स्मृति-ग्रंथ बनाया जाय और अगली जयंती में उसका विमोचन करवाया जाय।

जानिए कि जहाँ शौकत अली ने सुझाव दिया कि बी.एन.मंडल स्टेडियम में 15 अगस्त से पहले ही मिट्टी भराई हो ताकि पानी नहीं लगे, टूटे हुए बीपी.मंडल चौक स्थित स्मारक को ठीक कराया जाय तथा 15 अगस्त एवं 25 अगस्त को हर घर में दीप जले वहीं सीताराम पंडित ने मधेपुरा के बी.पी.मंडल चौक से मुरहो के बी.पी.मंडल स्मारक तक सड़क को दुरुस्त करवाने हेतु सुझाव दिया।

चलते-चलते बता दें कि खेल गुरु संत कुमार एवं जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार द्वारा खिलाडियों को पुरस्कारों के साथ-साथ जर्सी आदि दिए जाने वाले सुझावों को सराहा गया। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियों द्वारा 15 अगस्त एवं 25 अगस्त को यातायात से लेकर एंबुलेंस एवं अग्निशामक गाड़ी आदि समस्त सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चाएं की गई। बैठक में सभी विभागीय प्रतिनिधियों के अलावे पूर्व विधायक मनीन्द्र कुमार मंडल, डॉ. अरुण कुमार मंडल, सुभाष चंद्र यादव, जयकृष्ण प्रसाद यादव, पृथ्वीराज यदुवंशी, मनीष सर्राफ, राजेश सर्राफ सहित स्थापना उपसमाहर्ता अल्लामा अख्तर, एसडीएम बृंदा लाल, एसडीपीओ वसी अहमद, जनसंपर्क पदाधिकारी महेश कुमार पासवान आदि उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें