Dr.Madhepuri along with Prof.Sachhinand Yadav , Dr.N.K.Nirala, Dhyani Yadav, Manish Kumar Mintu and others celebrating Dr.APJ Abdul Kalam punya tithi at Dr.APJ Abdul Kalam Park Madhepura.

पहली बार मधेपुरा के डॉ.कलाम पार्क में मनाई गयी उनकी पुण्यतिथि

मधेपुरा के डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पार्क पर मधेपुरा के कलाम कहे जाने वाले डॉ.मधेपुरी ने पहली बार उनकी पुण्यतिथि पर पतंजलि एवं सृजन दर्पण की टीमों के द्वारा शानदार आयोजन किया |

इस अवसर पर शहर के गणमान्यों व पदाधिकारियों सहित पार्क में उपस्थित बच्चों, बुजुर्गों एवं नौजवानों को संबोधित करते हुए डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने डॉ.कलाम के संग बिताए अविस्मरणीय क्षणों तथा उनसे जुड़ी अनुभूतियों को भावुक होकर सुनाते हुए यही संदेश सुनाया- “ये आँखें दुनिया को दोबारा नहीं देख पाएंगी, इसलिए तुम्हारे अंदर जो बेहतरीन है वो दुनिया को देकर जाना….. बच्चों को देकर जाना |”

साथ ही डॉ.मधेपुरी ने कलाम की जन्म-तिथि एवं पुण्य-तिथि पर इस पार्क को प्रवेश शुल्क फ्री करने तथा नामित करने में जिन्होंने सहयोग किया वैसे वर्तमान डीएम नवदीप शुक्ला, निवर्तमान डीएम मो.सोहैल, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा यादव पति डॉ.विशाल कुमार बबलू, पूर्व मुख्यपार्षद, वार्ड नं-14 के पार्षद श्रीमती रेखा यादव पति श्री. ध्यानी यादव, पूर्व पार्षद, उपाध्यक्ष अशोक यदुवंशी सहित सभी पार्षदों को हृदय से साधुवाद दिया |

मौके पर सर्वप्रथम प्राचार्य प्रो.सच्चिदानंद यादव, डॉ.भूपेंन्द्र मधेपुरी, डॉ.एन.के.निराला, प्रो.(डॉ) विनय कुमार चौधरी, डॉ.यशवंत, परमेश्वरी प्रसाद यादव, प्रसिद्धि प्राप्त उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी, पोस्टमास्टर राजेश कुमार, सुभाष चन्द्र यादव, वार्ड पार्षद मनीष कुमार मिंटू एवं विनीता भारती, अमरेंद्र कुमार, माया जायसवाल, उषा, रूबी, रितेश, प्रो.रीता, किरण कुमारी, डॉ.नंदकिशोर सिंह, सुशील कुमार आदि सबों ने डॉ.कलाम की तस्वीर पर पुष्पांजलि किया | साथ ही सृजन दर्पण द्वारा विकास कुमार के निर्देशन में “एक कदम स्वच्छता की ओर” नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन किया- सत्यम-सुशील-सुमन, निखिल-बाबुल-विवेक, राखी-पुष्पा-मनीष आदि ने |

भारतरत्न डॉ.कलाम के कृतित्व से सर्वाधिक प्रभावित मधेपुरा के कर्मठ एसडीएम श्री वृंदालाल को भले ही जाम में रुक जाने के कारण क्षण-दो-क्षण विलंब हुआ, परंतु उनसे हम यह तो सीख ही सकते हैं कि दुनिया में कोशिश का कोई विकल्प नहीं……….!

सम्बंधित खबरें