Open Jail in Bhagalpur

बिहार का दूसरा खुला जेल बनेगा भागलपुर में

बिहार राज्य में अभी एक मात्र खुला जेल बक्सर जिला में है जिसकी क्षमता 104 कैदियों की है। जेल के अंदर 8 ब्लॉक बनाए गये हैं। प्रत्येक ब्लॉक में 13 फ्लैट हैं। जानिए कि बक्सर के खुले जेल में कैदियों के इलाज की भी व्यवस्था है ।

बता दें कि भागलपुर में बनने वाले खुले जेल के डीपीआर बनने के बाद ही इसकी पूरी तस्वीर साफ होगी- कि इस जेल की क्षमता क्या होगी ? यूँ यह माना जा रहा है कि इसकी भी क्षमता बक्सर की तरह ही होगी |

यह भी बता दें कि खुले जेल में उन्हीं कैदियों को जगह मिलती है जो आधी सजा काट चुके होते हैं । साथ ही जिस कैदी का चाल-चलन अच्छा रहा होता है । ऐसे कैदियों को परिवार के चार सदस्यों के साथ रहने की इजाजत दी जाती है । हाँ ! कैदी के भोजन-दवा का खर्च तो जेल प्रशासन उठाता है, परंतु साथ में रहने वाले चारों सदस्य का खर्चा कैदी को खुद वहन करना पड़ता है ।

यह भी जानिए कि खुले जेल में जाने वाले कैदियों को 5 किलोमीटर के दायरे में काम करने की इजाजत दी जाती है । परंतु, कैदियों को सूर्यास्त होने तक वापस जेल लौट आना अनिवार्य होता है ।

सम्बंधित खबरें