वर्तमान दौर में हमारा खान-पान और रहन-सहन ऐसा हो गया है कि हम अपने स्वास्थ्य पर समुचित ध्यान नहीं दे पाते हैं | फल यह होता है कि हम रोगों के गिरफ्त में आ जाते हैं | इससे बचने का एक ही उपाय है- “करें योग, रहें निरोग”
बता दें कि मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड न.- 20 स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में योगकक्षा का शुभारंभ पूर्व प्राचार्य प्रो.सच्चिदानंद यादव की अध्यक्षता में किया गया | इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय अधिवक्ता सह जीपी चन्द्र किशोर यादव सहित पूर्व प्राचार्य प्रो.सच्चिदानंद, समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, सिविल कोर्ट में कार्यरत अजय कुमार उर्फ फनी बाबू, माया जायसवाल, प्रमंडलीय सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव सहित योग को जीवित रखने में अपना जीवन लगाने वाले डॉ.एन.के.निराला व पृथ्वी राज यदुवंशी आदि द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया |
उद्घाटनकर्ता जीपी ने जहाँ यह कहा कि शरीर को एक्टिव रखने के लिए योग आवश्यक है वहीं अध्यक्ष प्रो.सच्चिदानंद ने कहा कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं को योग कक्षा से सर्वाधिक लाभ मिलेगा |
समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए यही कहा कि मधेपुरा के ही प्रथम विधि मंत्री (बिहार) शिवनंदन प्रसाद मंडल स्वयं भी योग करते थे तथा औरों को भी योग करने हेतु किया करते थे प्रेरित | राजधानी पटना में योग विद्यालय स्थापित करने की उनकी तमन्ना अधूरी रह गई | डॉ.मधेपुरी ने यह भी कहा कि स्वामी रामदेव ने योग के माध्यम से भारत को विश्व गुरु बना दिया | आज विश्व के 170 देशों द्वारा 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया गया जिसमें हमारे प्रधानमंत्री का योगदान भी प्रशंसनीय है |
अंत में योग को समर्पित डॉ.एनके निराला एवं शिक्षक परमेश्वरी यादव ने सबों से यही अनुरोध किया- सुबह का 2 घंटा स्वास्थ्य और शेष समय राष्ट्र को दें | धन्यवाद ज्ञापन योग शिक्षक रूबी और रितेश ने किया |