District Board Chairman Manju Devi, DDC Mukesh Kumar, SDM Vrindalal, SDPO Wasi Ahmad, Dr.Ramchandra Mandal, Dr.B.N.Yadav Madhepuri, Jagran Bureau Chief Dharmendra Bhardwaj, Dhyani Yadav, Manish Kumar Mintu, Vinita Bharti, Ashok Yaduvansh, Rangkarmis of Srijan Darpan and others participating in the inauhuration of Ten Days Plantation Program organised by Dainik Jagran at Madhepura.

दैनिक जागरण द्वारा 10 दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज !

जिले के वायुमंडल को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु “पौधरोपण जन अभियान” के तहत दैनिक जागरण द्वारा (18 से 28 जुलाई तक) 10 दिवसीय कार्यक्रमों में “पौधे लगाएं, वृक्ष बचाएं” का आगाज किया गया |

बता दें कि विश्व पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करनेवाले इस सामाजिक सरोकार के जन अभियान का शुभारंभ मधेपुरा कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधरोपण कर किया गया जिसमें ब्यूरोचीफ धर्मेंद्र भारद्वाज की पूरी टीम के अलावे मुख्यरुप से भागीदारी निभाते हुए देखे गये- जिप अध्यक्ष मंजू देवी, डीडीसी मुकेश कुमार, समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, एसडीएम वृंदालाल, एसडीपीओ मो.वसी अहमद, नप उपाध्यक्ष अशोक यदुवंशी, एचओडी डॉ.रामचंद्र मंडल, डॉ.आलोक कुमार, हरफनमौला ध्यानी यादव, वार्ड पार्षद विनीता भारती, मनीष कुमार मिंटू, कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, सृजन दर्पण के अध्यक्ष ओमप्रकाश , सचिव विकास कुमार की पूरी टीम सहित सोनू-रंजन, अभिषेक व निरंजन आदि को सक्रिय देखा गया |

यह भी जानें कि इस अभियान के तहत मधेपुरा जिले के सभी प्रखंडों में दैनिक जागरण परिवार की ओर से हजारों-हजार पौधरोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए संकल्प दिलाया जा रहा है, शपथ-ग्रहण भी कराया जा रहा है |

इस अवसर पर साहित्यिक संस्था सृजन दर्पण के रंगकर्मियों द्वारा विकास कुमार के निर्देशन में “हल्ला बोल” नाटक के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि बेसुमार वृक्षों की कटाई से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है तथा संसार पर संकट के बादल मंडरा रहा है | इस लघु नाटक में रंगकर्मी – सौरभ-सुमन-राखी, निखिल-सत्यम-भारती एवं सुशील आदि की भूमिका प्रभावकारी रही जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के बाबत वृक्ष बचाने एवं पौधे लगाने हेतु जागरूकता पैदा की गई |

अंत में समाजसेवी साहित्यकार डॉ.मधेपुरी ने रंगकर्मियों से कहा कि भारत के ऋषि-मुनियों द्वारा आरंभ से ही पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखा गया है और कुछ वृक्षों को पूजनीय बना दिया गया जो खासकर रात्रि में भी ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जैसे- पीपल….. तुलसी…… नीम आदि जिन्हें सभी पालते हैं, काटते नहीं……|

सम्बंधित खबरें