बी.एन.एम.यू. (नॉर्थ कैंपस) के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग में ʼकाव्य-संगीतोत्सवʼ का सरस आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ.सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर साहित्य साधिका व हिन्दी विभाग में कार्यरत यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ.मंजुरानी सिंह सहित संगीत में प्रवीणता प्राप्त स्वर-साधक डॉ.अजय कुमार राय विश्वभारती शांतिनिकेतन से पधारे अतिथि द्वय को शाॅल-पाग व बुके आदि से सम्मानित किया भू.ना.मंडल विश्वविद्यालय के विद्वान प्रतिकुलपति डॉ.फारुख अली एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों पर कार्यरत रह चुके समाज सेवी – साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने । लगे हाथ प्रतिकुलपति डॉ.फारुख अली सहित डॉ.मधेेेपुरी एवं वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ.सीताराम शर्मा को भी पाग-शाॅल एवं माला देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि कार्यक्रम का आरंभ उद्घाटनकर्ता डॉ.फारुख अली प्रतिकुलपति एवं डॉ.मधेपुरी सहित अतिथि द्वय डॉ.मंजू-डॉ.अजय आदि ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतिकुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि नौ रसों से सराबोर काव्य जब संगीत में ढलता है तो प्रेरणा के साथ-साथ जीवन को गतिशील रखने के लिए लय देने का भी काम करता है | डॉ.मधेपुरी ने जहाँ विश्वभारती शांतिनिकेतन से आई प्रोफ़ेसर डॉ.मंजु रानी को साहित्य साधिका बताते हुए यही कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है वहीं स्वर साधक डॉ.अजय के सुर-साधना की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगीत समाज की धड़कन है |
यह भी जानिए कि नव निर्माण की प्रेरणा देनेवाला संगीत के सशक्त स्वर साधक डॉ.अजय राय जब विभिन्न कवियों की रचनाओं को माईक के बिना ही स्वर देने में कठिनाई महसूसने लगे तो डॉ.मधेपुरी सरीखे संवेदनशील साहित्यकार ने प्रतिकुलपति के कानों में कुछ कहा और लगे हाथ उद्घाटनकर्ता प्रतिकुलपति डॉ.फारुख अली ने मनमोहक गीतों के समापन के तुरंत बाद ही यह घोषणा कर दी- “पीजी हिन्दी विभाग के साहित्यिक कार्यक्रमों के उद्घाटन एवं संचालन हेतु एक बेहतरीन दीप एवं एक सुन्दर पोर्टेबल स्पीकर सेट गिफ्ट करने के लिए दस हज़ार रु. दान देंगे समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.मधेपुरी……..इनकी भावनाओं का कद्र हम सभी तालियों की गडगडाहट के साथ करें |”
इसके साथ ही संकायाध्यक्ष डॉ.ज्ञानांजय द्विवेदी सहित सभी विभागों के अध्यक्षों व शिक्षकों डॉ.आर.के.पी रमण , डॉ.नरेश, डॉ.मनोरंजन, डॉ.भागवत, डॉ.सुभाष, डॉ.गणेश, डॉ.विमलसागर, सियाराम यादव मयंक , डॉ.अरविन्द , डॉ.आलोक , डॉ.अरुण, डॉ.मनोज, डॉ.आनंद , डॉ.अरविन्द, सोनम सिंह सहित एडवोकेट आर्यादास (गोल्ड मेडलिस्ट), रंगकर्मी विकास कुमार आदि को संचालक द्वय डॉ.चौधरी एवं डॉ.काश्यप ने संयुक्तरूप से साधुवाद दिया |