Saplings are being distributed to the farmers of Bihar by State Government.

जिले के किसानों को नि:शुल्क दिया जाएगा 1 लाख कीमती पौधा

केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय कृषि वानिकी योजना के तहत जिला वन विभाग जिले के प्रत्येक किसान को बारिश के मौसम में ऐसे-100 पौधे उपलब्ध कराएगी जो खेत व बागान के मेड़ पर भी लगाकर किसान कम समय में बेहतर आमदनी कर सकते हैं | इस योजना के तहत किसानों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी |

इस बावत वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पौधों के बड़े हो जाने पर उस पेड़ पर किसानों का ही पूर्ण रूप से अधिकार होगा | उससे होने वाली आय पर भी किसानों का ही हक होगा |

बता दें कि जिले के प्रत्येक किसान को महोगनी, सागवान, शीशम, यूकेलिप्टस जैसी कीमती सौ पौधे मुफ्त में दी जाएगी जिसके लिए किसानों को कुछ पात्रता पूरी करनी होगी- (a) आवेदक कृषक के नाम से भूमि होनी चाहिए | (b) या फिर जमीन उसके नाम से लीज पर हो | (c) इसके साथ ही आवेदन वन प्रमण्डल पदाधिकारी के नाम देकर पौधे प्राप्त कर सकते हैं |

यह भी जान लें कि वन विभाग रोपे गये पौधों की देख-रेख के लिए किसानों को अगले 3 वर्षों तक पैसा भी देगा | प्रोत्साहन के तौर पर उत्तर जीविता के अनुसार प्रथम वर्ष के अंत में ₹14 प्रति पौधा, दूसरे, तीसरे एवं चौथे वर्ष के अंत में 7-7 रु प्रति पौधा किसानों को दिया जाएगा |

चलते-चलते यह भी बता दें कि भारत सरकार की इस योजना से किसानों की दोहरी आय बढ़ने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण व विस्तार में यह मील का पत्थर साबित होगा |

सम्बंधित खबरें