Kaushiki kshetra hindi sahitya sammelan madhepura .

मधेपुरा में पंडित युगल शास्त्री प्रेम की पुण्य तिथि मनी|

कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन मधेपुरा संस्थान के संस्थापक पं.युगल शास्त्री प्रेम की 27वीं पुण्यतिथि संस्थान के अम्बिका सभागार में मनाई गई | वरिष्ठ साहित्यकार हरिशंकर श्रीवास्तव शलभ ने अद्यक्षता की और उन्होंने कहा कि “प्रेम जी” ऐसे पारस थे जिन्होंने दर्ज़नों अनगढ़ शिलाओं को अपने स्पर्श मात्र से शिवत्व प्रदान किया | कोसी अंचल की कई पीढियां उनके अवदानों को नहीं भूल सकती | उन्होंने प्रेम जी की कालजयी रचना “साधना” को महाकाव्य बताते हुए उस समय का सर्वाधिक श्रेष्ठ ग्रन्थ बताया |

भू.ना.मंडल वि.वि. के संस्थापक कुलपति व पूर्व सांसद डॉ.रमेंद्र कुमार यादव रवि ने कहा कि प्रेम जी गुरुओं के भी गुरु थे | उन्होंने गायन एवं वादन के साथ भक्ति की ऐसी अक्षय धारा बहायी जो कोसी अंचल में आज भी प्रवहमान है |

संस्थान के सचिव डॉ. मधेपुरी ने कहा कि प्रेम जी ने कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन जैसी जीवन्त संस्थान को स्थापित कर दीर्घकाल तक जनसहयोग से ही इसका संचालन किया |

Ambika sabhagar, Kaushiki kshetra hindi sahitya sammelan MADHEPURA
Ambika sabhagar, Kaushiki kshetra hindi sahitya sammelan MADHEPURA

टी.एम.भागलपुर वि.वि. के प्रतिकुलपति डॉ.के.के.मंडल, नगर परिषद के पार्षद ध्यानी यादव, इप्टा के सचिव बिकास कुमार, तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र, युवा साहित्यकार व छात्र नेता हर्षवर्धन सिंह राठौर, प्राणमोहन यादव एवं पोरा जी ने संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी | रघुनाथ यादव, संजय परमार एवं कमलेश्वरी यादव भी उद्गार व्यक्त किये | समारोह के द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप एवं डॉ.आलोक कुमार के नेतृत्व में किया गया , जिसे संतोष “नवल”, डॉ.अमोल राय, पंकज जी, मयंक जी, हीरा प्र. सिंह हिमांशु, हर्षवर्धन, डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव, फर्जी कवि डॉ. अरुण,  रणधीर,  द्विजराज ने काव्य पाठ किया |

सम्बंधित खबरें