बिहार की नीतीश सरकार का श्रम विभाग अब मजदूरों की दो बेटियों के हाथ पीले कराने का काम करेगा | सूबे के भवन एवं निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा मजदूरों की अधिकतम दो बेटियों की शादी के लिए 50-50 हज़ार रूपये दिये जाने का प्रावधान राज्य सरकार ने किया है |
बता दें कि यह राशि मजदूरों के खाते में सूबे के श्रम विभाग द्वारा सीधे आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया जायेगा | हाँ ! यह याद रहे कि श्रम विभाग में रजिस्टर्ड मजदूरों के लिए ही राज्य सरकार की ओर से उनकी दो बेटियों की शादी के लिए 50-50 हज़ार रु. की यह राशि दी जा रही है | राज्य में पहली बार नीतीश सरकार द्वारा विवाह सहायता योजना की शुरुआत की गई है | इसके लिए ऑनलाइन जानकारी देनी होगी |
चलते-चलते बता दें कि यदि किसी रजिस्टर्ड मजदूर को 2 से अधिक बेटियां हैं तो इस योजना का लाभ केवल दो ही बेटियों को मिलेगा, सभी को नहीं | ध्यातव्य है कि मजदूर किसी भी वर्ग का हो उसके रजिस्ट्रेशन के लिए श्रम विभाग को ही अधिकृत किया गया है |