जहाँ एक ओर दिल्ली में 34 साल बाद ‘भारतीय खेल प्राधिकरण’ का नाम बदलकर ‘स्पोर्ट्स इंडिया’ रखने की घोषणा की गई है वहीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता-2018 को बिहार में ही माह नवंबर में आयोजित किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है | मधेपुरा जिला तो कबड्डी एवं टेबुल टेनिस के क्षेत्र में ऊंचाई को प्राप्त कर चुका है परंतु एथलेटिक्स के क्षेत्र में थोड़ा पीछे है ।
बता दें कि 10-12 स्कूलों को मिलाकर एक संकुल केंद्र बनाया जायेगा ताकि स्कूलों में एथलेटिक्स को बढ़ावा मिल सके तथा एथलेटिक्स के प्रति बच्चे-बच्चियों में रुचि पैदा हो सके क्योंकि आजकल खेल करियर का विकल्प बनता जा रहा है जो जीवन के लिए महत्वपूर्ण है |
यह भी जानिए कि बिहार के मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के सहयोग से इस दिशा में योजना बनाने एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया है | मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय स्तर के कुछ खेलों को भी इसमें शामिल करने की सहमति प्रदान की है |
चलते-चलते यह भी बता दें कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ही यह प्रतियोगिता आगामी माह नवंबर-2018 में होनी है | इस प्रतियोगिता में बिहार के स्कूलों के चुनिंदा बच्चे-बच्चियाँ ही भाग ले सकेंगे | नवंबर से पहले जिला व राज्यस्तर पर प्रतियोगिता कराकर ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों का चयन किया जाएगा | प्रत्येक स्कूल के खेल शिक्षक, एचएम एवं अभिभावक खेल में रुचि रखने वाले बच्चों को अभी से प्रोत्साहित करने में अभिरुचि दिखाएं |