धैर्य, लगन एवं ईमानदारी से काम करने वाले सिविल सर्जन डॉ.गदाधर प्रसाद पाण्डेय को सेवाकाल के आरंभ में भले ही यहाँ कई उतार-चढ़ाव देखने को मिला हो, परंतु शनै:-शनै: उनके सेवा धर्मवाले शालीन स्वभाव से परिचित होते ही सभी सहकर्मी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं जिले के तत्कालीन डायनेमिक डीएम मो.सोहैल से भी भरपूर सहयोग मिलना शुरू हो गया तथा स्वास्थ्य के कई क्षेत्रों में यह जिला बिहार में शीर्ष तक पहुंचकर परचम लहराने लगा व पुरस्कृत होने लगा | कार्य के प्रति कॉन्फिडेंस एवं समर्पण के चलते ही डॉ.पाण्डेय ने ‘विदाई समारोह’ का नाम खुद से ‘सम्मान समारोह’ अंकित करवाया | सदर अस्पताल के इतिहास में विगत 25 वर्षों से सेवानिवृत्ति पर किसी सिविल सर्जन का ऐसा भव्य सम्मान समारोह आयोजित नहीं हो पाया था | यह डॉ.पाण्डेय के शालीन स्वभाव और काम के प्रति समर्पण का सम्मान है |
बता दें कि मधेपुरा के ही अधीक्षक डॉ.शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (वर्तमान सिविल सर्जन सहरसा) जब यहाँ योगदान करने आ रहे थे तो कई प्रकार की दुविधाएं एवं आशंकाएं उनके मन को घेर लिया था, परंतु कुछ ही दिनों में काम के प्रति उनकी रुझान को देखकर सहयोगियो व कर्मियों का ऐसा समर्थन मिला जिसे वे व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं | ऐसे कर्मशील सीएस डॉ.पाण्डेय एवं अधीक्षक डॉ.गुप्ता के लिए सदर अस्पताल परिसर में आयोजित इस भव्य सम्मान समारोह की अध्यक्षता का भार सौंपा गया डीआईओ डॉ.अशोक कुमार वर्मा को |
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यरूप से डीएम नवदीप शुक्ला (भा.प्र.से.), डीडीसी मुकेश कुमार, नये सीएस डॉ.शैलेन्द्र कुमार, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार मंडल तथा समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेंन्द्र नारायण मधेपुरी सहित पतंजलि के डॉ.एन.के.निराला, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के विनय वर्धन उर्फ़ खोखा यादव, प्रो.श्यामल किशोर यादव व हम के जिला अध्यक्ष शौकत अली आदि उपस्थित हुए एवं जिले के कोने-कोने से आए चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों में अद्भुत उमंग एवं उत्साह का गवाह देखा गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डीएम नवदीप शुक्ला (IAS) ने कहा कि सेवाकाल में जो प्रेम-प्रतिष्ठा, यश एवं कीर्ति प्राप्त करता है वही जाने के बाद याद आता है | डीडीसी मिथिलेश कुमार एवं रेड क्रॉस के सचिव डॉ.ए.के.मंडल ने डॉ.पाण्डेय के दीर्घ एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की तथा डॉ.गुप्ता के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी |
कार्यक्रम के आरंभ में मधेपुरा के भीष्म पितामह डॉ.मधेपुरी ने उपस्थित तीनों सीएस को ब्रह्मा-विष्णु-महेश कहकर संबोधित करते हुए उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया तथा स्वलिखित पुस्तक “इतिहास पुरुष शिवनंदन प्रसाद मंडल” भेंट की | साथ ही ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी रंजू के संस्थान को संदर्भित करते हुए सीएस डॉ.पाण्डेय का एक संस्मरण सुनाया कि कैसे कोई कोशिश करके कॉन्फिडेंस बिल्डअप कर सकता है |
मौके पर डॉ.एल.के.लक्ष्मण एवं उल्लास मुखर्जी ने गाकर अपने उद्गार व्यक्त किये और वर्तमान सीएस डॉ.शैलेन्द्र कुमार, उपाधीक्षक डॉ.अखिलेश कुमार, डीपीएम डॉ.आलोक कुमार, डीपीसी तेजेंद्र कुमार, डॉ. डी.पी गुप्ता , डॉ.आलोक निरंजन, डॉ.रंजना भगत, डॉ.डी.के.सिंह, डॉ.सीताराम यादव, डॉ.सरोज सिंह, डी.पी.टूटी, डॉ.निशा कुमारी, डॉ.पी.आर.भास्कर आदि सहित मैनेजर नवनीत चंद्रा ने अन्य दो सेवानिवृत्त कर्मी सरोज कुमार एवं शत्रुघ्न ठाकुर को भी माला व गिफ्ट देकर सम्मानित किया |
सम्बंधित खबरें
- डीआरडीए परिसर के झल्लू बाबू सभागार में ऊर्जावान डीएम श्याम…