Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri , Honorable VC Dr.AK Rai (BNMU) , Kishor Kumar, Arun Kumar, Jaikant Yadav & others offering shield to the runner team from Patna District.

स्टेट कबड्डी कॉम्पीटिशन का 5वीं बार मौका मिला मधेपुरा को

महाभारत काल से खेले जा रहे कबड्डी के इस खेल को मधेपुरा में फिलहाल जीवित रखने में जुटे जिला कबड्डी संघ के जांवाज सचिव अरुण कुमार, अध्यक्ष जयकांत यादव एवं मधेपुरा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी सहित समस्त खेल प्रेमियों के लिए यह गौरव की बात है कि मधेपुरा को 2005, 2006, 2007 एवं 2017 में भी राज्य स्तरीय जूनियर एवं सीनियर कबड्डी प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का मौका मिलता रहा | विगत के कुछ आयोजनों को शानदार तरीके से संपन्न कराने में निवर्तमान डायनेमिक डीएम मो.सोहैल के अतुलनीय योगदान को खासकर मधेपुरा जिले के ग्रामीण इलाकों के कबड्डी से जुड़े बालिका एवं बालकों द्वारा सदैव याद रखा जायेगा जिन्हें इतने शानदार बी.पी.मंडल इंडोर स्टेडियम में सुंदर मैट पर शू पहनकर खेलने का अवसर उन्होंने ही मुहैया कराया |

Vice-Chancellor Dr.A.K.Rai , Samajsevi Dr.Bhupendra Narayan Madhepuri and others observing and encouraging the players at BP Mandal Indoor Stadium Madhepura.
Vice-Chancellor Dr.A.K.Rai , Samajsevi Dr.Bhupendra Narayan Madhepuri and others observing and encouraging the players at BP Mandal Indoor Stadium Madhepura.

बता दें कि तीन दिवसीय 18वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में उपस्थित 50 टीमों का फाइनल मैच रविवार को खेला गया जिसमें खेल के अंत तक खिलाड़ियों को उत्साहित एवं प्रोत्साहित करने हेतु बी.एन.एम.यू. के विद्वान कुलपति डॉ.अवध किशोर राय एवं पूर्व परीक्षा नियंत्रक समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी की उपस्थिति मुख्य रूप से देखी गई |

Girls Player from different districts watching the matches at BP Mandal Indoor Stadium Madhepura.
Girls Player from different districts watching the matches at BP Mandal Indoor Stadium Madhepura.

जानिए कि फाइनल मैच में बालक वर्ग से मुंगेर और बालिका वर्ग से पटना की टीम चैंपियन हुई तथा कांटे की टक्कर के बावजूद पटना का बालक वर्ग एवं बेगूसराय की बालिका टीम को पराजय का मुंह देखना पड़ा | कुलपति डॉ.राय एवं समाजसेवी डॉ.मधेपुरी एवं गणमान्यों ने शील्ड एवं मेडल से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया | खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ.ए.के.राय ने कहा-

हार-जीत जीवन का अनिवार्य पहलू है | सच्चे दिल से कोशिश करने वालों की जीत अवश्य होती है | आजकल खेल करियर का विकल्प बनता जा रहा है जो जीवन के लिए महत्वपूर्ण है | उन्होंने हार से प्रेरणा लेकर कड़ी मिहनत करने की सलाह दी तथा विजेता टीम को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की अपील भी की |

समाजसेवी डॉ.मधेपुरी ने कबड्डी खेल के  इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाभारत काल से ही यह खेल यहाँ खेला जा रहा है | वीर बालक अभिमन्यु को इसी तरह सात शूरमाओं ने चक्रव्यूह बनाकर घेरा था………| डॉ.मधेपुरी ने खेल को सामाजिक सौहार्द सहित देश की एकता एवं अखंडता के लिए आवश्यक बताया | प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव किशोर कुमार व चंद्रिका यादव सहित जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जयकांत यादव ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रोत्साहित किया |

चलते-चलते बता दें कि खेल के बेहतरीन संचालन हेतु बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 30 तकनीकी पदाधिकारी एवं कार्यालय पदाधिकारीगणों को मंगाया गया था | माया विद्या निकेतन एवं के.बी.वुमेन्स कॉलेज में अलग-अलग बालक-बालिका खिलाड़ियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों को आवासीय सुविधाएं दी गई थी | सबों ने मधेपुरा में कबड्डी खेल के बेहतर माहौल की प्रशंसा की और माननीय जिलापदाधिकारी नवदीप शुक्ला सहित डीडीसी मुकेश कुमार, एसडीएम वृंदालाल, खेलपदाधिकारी रजनीश कुमार एवं आयोजकों को बेहतर व्यवस्था के लिए साधुवाद दिया |

सम्बंधित खबरें