Inter-District Kabaddi Tournament at BP Mandal Indoor Stadium , Madhepura.

राज्य के 800 कबड्डी खिलाड़ियों से गुलजार हुआ मधेपुरा !

बी.पी.मंडल इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी (अंडर-18) प्रतियोगिता-2018 का तीन दिवसीय (29-30 जून एवं 1 जुलाई) भव्य आयोजन किया गया है | यह भी जानिए कि मधेपुरा वार्ड न.-1 के डॉ.मधेपुरी मार्ग पर अवस्थित दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल इस कबड्डी प्रतियोगिता का मुख्य प्रायोजक है तथा संचालक जिला कबड्डी संघ एवं सचिव अरुण कुमार |

बता दें कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया लोकप्रिय युवा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने | उद्घाटन भाषण में सांसद ने कहा कि ग्रामीण इलाके का यह खेल कबड्डी महाभारत काल से ही खेला जाता रहा है | कबड्डी जल्द ही ओलंपिक में शामिल किया जायेगा |

यह भी बता दें कि बालक वर्ग से राज्य के 30 जिले और बालिका वर्ग से 25 जिले के रंग-बिरंगे जर्सियों में सजे-धजे खिलाड़ीगण पहुंच चुके हैं मधेपुरा | खिलाड़ीगण उद्घाटन मैच के समय बी.पी.मंडल इंडोर स्टेडियम में चार सेट के मैटों पर सज-धज कर मौजूद दिखते रहे |

जानिए कि जहाँ बालक वर्ग में मधेपुरा और शिवहर के बीच उद्घाटन मैच खेला गया वहीं बालिका वर्ग में मधेपुरा और वैशाली के बीच मुकाबला हुआ | दोनों वर्गों में मधेपुरा ने जीत का परचम लहराया और दिन भर जहाँ एक ओर भोजपुर-भागलपुर, पूर्णिया-दरभंगा, वैशाली-खगड़िया, लक्खीसराय-सारण…….. आदि जीत के लिए संघर्ष करते रहे वहीं पटना-बाँका, बेगूसराय-रोहतास, बक्सर-सीतामढ़ी, कैमूर-गया, भोजपुर-नालंदा, लक्खीसराय-भागलपुर, कटिहार-दरभंगा, रोहतास-मुजफ्फरपुर आदि की टीमें जीत के लिए पसीना बहाती रही |

जहाँ खेल के दरमियान रेफरी के रूप में सीटी बजाते रहे- आनंद शंकर तिवारी, जय शंकर चौधरी, पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार, शंभू कुमार……… आदि वहीं रेफरी बोर्ड के चेयरमैन की जवाबदेही निभाते रहे मुंगेर के कन्हैया तांती |

मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने जहाँ यह जानकारी दी कि 30 जून की सुबह लीग मैच होगा और शाम में क्वार्टर फाइनल मैच खेला जायेगा | जुलाई की पहली तारीख को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला के साथ……. पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रों का वितरण करते हुए शानदार समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे सदर एसडीएम वृंदालाल, समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, जिला खेल पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं कबड्डी संघ के अध्यक्ष जयकांत यादव एवं अन्य खेल प्रेमीगण |

सम्बंधित खबरें