Pilot Adwika

बिहार को गौरवान्वित की मधुबनी की बेटी अद्विका ने !

जहाँ हाल ही में बिहार की पहली महिला पायलट बनी दरभंगा जिले की भावना कंठ वहीं दरभंगा से सटे मधुबनी जिले के छोटे से गाँव ‘उमरी’ की दूसरी बेटी अद्विका के वायुसेना में पायलट के पद पर चयनित होने से गाँव एवं जिला ही नहीं बल्कि समस्त बिहार पुनः गौरवान्वित हुआ है | अद्विका के माता-पिता ने फोन पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उनके लिए इससे अधिक गर्व की बात और क्या होगी कि वे जिस भारतीय सेना में एक कर्मी रहकर काम किये हैं उसी में आज उनकी बेटी एक अधिकारी के तौर पर चुनी गई है |

बता दें कि पायलट के लिए सफल 26 उम्मीदवारों में 20 लड़के एवम 6 लड़कियों में बिहार से एकमात्र अद्विका चयनित हुई | अद्विका की  पायलट वाली ट्रेनिंग आगामी 0 2 जुलाई से हैदराबाद के ‘डुंडीगल’ में शुरू होगी |

यूँ तो ‘उमरी’ गाँव के कुछ लोगों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए मिथिलांचल को गौरवान्वित करते रहे हैं, आज उसी कड़ी को और आगे बढ़ाते हुए गांव की एक और बेटी अद्विका द्वारा महिला सशक्तिकरण की मिसाल को सर्वाधिक प्रगाढ़ किया गया |

जानिये कि कुछ ही वर्ष पूर्व तक भारत में विमान उड़ाती महिलाएं बहुत कम दिखती थी | महिला पायलट को विमान उड़ाते देखने के लिए जहाँ लोगों को महिला दिवस का इंतजार करना पड़ता वहीं आज की तारीख में विश्व में सबसे अधिक महिला पायलट भारत में ही है यानि हर 8वीं फ्लाइट की कमान महिला के हाथ में……. यानि 10,000 पायलटों में 1200  महिलाएँ ही हैं और अब तो बिहार की बेटी भावना कंठ और अद्विका उड़ायेगी भारतीय सेना के लड़ाकू विमानों को…….. और आगे ना मालूम……!!!

सम्बंधित खबरें