कल आर्यभट्ट से लेकर आज आनंद कुमार तक की मातृभूमि बिहार सचमुच प्रतिभा की खान है। बिहार की यह गौरवशाली कड़ी आगे भी कायम रहेगी, राज्य के 11 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के इस विश्वास को आज एक बार फिर बल मिला। और ऐसा सम्भव हुआ बिहार के शिवहर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा कल्पना कुमारी की बदौलत। जी हाँ, असाधारण प्रतिभा की धनी इस छात्रा ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में देश भर में पहला स्थान पाया है। इसमें भी बड़ी बात यह कि बिहार की इस बेटी के अंकों का प्रतिशत 99.99 है।
बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित नतीजे के अनुसार कल्पना को 720 में से 691 अंक मिले हैं। होनहार कल्पना ने फिजिक्स में कुल 180 में से 171 अंक स्कोर किए, जबकि कैमेस्ट्री में उन्हें 180 में से 160 और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल हुए। वहीं दूसरे स्थान पर तेलंगाना के रोहन पुरोहित रहे। तीसरा स्थान दिल्ली के हिमांशु शर्मा को मिला।
गौरतलब है कि पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रेवश पाने के लिए इस साल 6 मई को नीट का आयोजन किया गया था। देश के 136 शहरों के 2255 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 13,26,725 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इनमें 5,80,648 पुरुष उम्मीदवार और 7,46,076 महिला उम्मीदवार शामिल थे जबकि इनके अलावा एक ट्रांसजेंडर ने भी नीट की परीक्षा दी थी। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है।