27th death anniversary card of Pandit Yugal Shastri

पंडित युगल शास्त्री प्रेम की 27वीं पुण्य तिथि पर श्रधान्नजली सभा

मधेपुरा में क्रियाशील साहित्यिक संस्था – कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन संस्थान के संस्थापक रह चुके हैं पंडित युगल शास्त्री प्रेम | वही प्रेम जी जिनका एक काव्य-संग्रह कभी इलाहाबाद वि.वि. के स्नातकोत्तर हिन्दी पाठ्यक्रम में शामिल था | उन्हीं की 27वीं पुण्यतिथि समारोह सम्पूर्ण सादगी के साथ 19 जुलाई 2015 को सम्मेलन के अम्बिका सभागार में उनके ही साहित्यानुरागी शिष्यों के द्वारा मनाया जायेगा | उस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे उन्हीं के शिष्य हिन्दी के उदभट विद्वान , दर्ज़नों पुस्तकों के लेखक , भूपेन्द्र ना.मंडल वि.वि. के संस्थापक कुलपति व पूर्व सांसद डॉ.रमेंद्र कुमार यादव रवि | कार्यक्रम का संचालन करेंगे स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप व डॉ. आलोक कुमार |

कोसी अंचल के वरिस्ठ साहित्यकार एवं इतिहासकार हरिशंकर श्रीवास्तव शलभ की अद्यक्षता में आयोजित सत्र द्वय के कार्यक्रमों के समापन पर कवियों-वक्ताओं को ध्यन्यवाद ज्ञापित करेंगे सम्मेलन के सचिव डॉ. मधेपुरी | संस्थान के उपसचिव उल्लास मुखर्जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारियाँ दी है |

सम्बंधित खबरें