सामाजिक न्याय के पुरोधा बी.पी.मंडल की पुण्यतिथि है 13 अप्रैल, जिसकी शुरुआत डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से) द्वारा ही गत वर्ष 2017 से आरंभ की गई है जबकि बी.पी.मंडल ने 1982 के 13 अप्रैल को ही धरती को अलविदा कहा था | इस वर्ष तो डीएम ने बी.पी.मंडल की पुण्यतिथि को मधेपुरा में मंडलमय कर दिया |
बता दें कि सवेरे 10:00 बजे से बी.पी.मंडल चौक स्थित मंडल-प्रतिमा पर प्रथम माल्यार्पण डीएम मो.सोहैल व एसपी कुमार आशीष की पूरी टीम सहित समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, प्रो.श्यामल किशोर यादव, पूर्व विधायक मणिन्द्र कुमार मंडल, डॉ.अरुण कुमार मंडल, डीडीसी मुकेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, ओएसडी अल्लामा मुख्तार, एनडीसी रजनीश, मो.शौकत अली, बीडीओ अजीत कुमार आदि गणमान्यों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया गया |
यह भी जानिये कि उसी दिन 12:00 बजे से मधेपुरा की शान बी.पी.मंडल इंडोर स्टेडियम में उनकी 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर डीएम मो.सोहैल, साहित्यकार डॉ.मधेपुरी, समाजसेवी मो.शौकत अली, प्रो.श्यामल किशोर, सचिव अरुण कुमार, माया के अध्यक्ष राहुल यादव, सचिव किशोर कुमार आदि ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया | डीएम ने नारियल फोड़कर कबड्डी खेल का उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों से परिचित हुए |
इस अवसर पर डॉ.मधेपुरी के अनुरोध पर डीएम ने बी.पी.मंडल इंडोर स्टेडियम के इंट्री पॉइंट पर भव्य तैल चित्र लगाने की स्वीकृति देते हुए खेल पदाधिकारी को सामने पार्किंग एवं गार्डनिंग करने का भी आदेश दिया |
यह भी बता दें कि कबड्डी में बालक वर्ग के फाइनल में सेवन स्टार क्लब तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मलिया को विजेता घोषित होने पर जिप के उपाध्यक्ष रघुनंदन दास द्वारा पुरस्कृत किया गया | यह खेल संध्या 5:00 बजे तक लोगों का मनोरंजन करता रहा |
पुनः शाम 6:00 बजे से बी.एन.मंडल स्टेडियम में मधेपुरा इप्टा द्वारा आयोजित पांचवा राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव- 2018 (जो बी.पी.मंडल जन्म शताब्दी वर्ष 1918-2018) को समर्पित है) का उद्घाटन डीएम मो.सोहैल साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, निदेशक ओम प्रकाश भारती, अध्यक्ष डॉ.नरेश कुमार, डॉ.विनय कुमार चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया | इस अवसर पर बिलम्ब से आये इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह, सिविल सर्जन डॉ.गदाधर पांडे एवं गणमान्यों द्वारा देर रात तक छत्तीसगढ़, मधुबनी एवं भागलपुर इप्टा की प्रस्तुति व जन गीत का रसास्वादन किया जाता रहा | कुल मिलाकर 13 अप्रैल को डीएम मो.सोहैल ने बी.पी.मंडलमय में बना दिया |