Samajsevi Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri , Ex-MLC Vijay Kumar Verma, Ex-MLA Parmeshwari Parsad Nirala, Dr.Naresh Kumar, Indra Narayan Pardhan , Jaykishor Yadav , Prasann Kumar , Jaykant, Dr.Vijendra , Prof.Shobhakant and others paying homage to Shahid Sadanand at SDO Office Madhepura.

शहीद सदानंद का 45वाँ शहादत दिवस सादगी के साथ मना

मधेपुरा अनुमंडल कार्यालय के सन्निकट 1974 के जे.पी. आन्दोलन में 19 मार्च को शहीद हुए धुरगांव के सदानंद का 45वाँ शहादत दिवस सभी आंदोलनकारियों की उपस्थिति में सादगी के साथ मनाया गया |

बता दें कि पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, इन्द्रनारायण यादव, प्रधान, विजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ.नरेश कुमार, जयकिशोर यादव, रमण कुमार सिंह, प्रसन्न कुमार, कमल दास, जयकांत, डॉ.विजेंद्र, गोपाल, फुलेन्द्र, गणेश, प्रो.शोभाकान्त, सदरुल होदा, मो.जुमन, अजय-अनिल-उमेश-दिनेश व नवीन आदि युवाओं द्वारा शहीद सदानंद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया |

इस अवसर पर उपस्थित आंदोलनकारियों द्वारा ‘सदानंद अमर रहे’ के नारे लगाये गये | डॉ.मधेपुरी ने Ex-MLC एवं Ex-MLA सहित मीडिया के लोगों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी कि संवेदनशील डीएम मो.सोहैल द्वारा बिहार दिवस (22 मार्च) के दिन जिला अतिथि गृह के सामने वाले चिल्ड्रन पार्क को “शहीद पार्क” नामित कर जिले के सभी शहीदों के नाम के साथ शहादत तिथियों को अंकित कर सम्मानित किया जायगा |

यह भी जानिए कि देश की रक्षा एवं सीमा की सुरक्षा में हुए शहीदों की सूची उपलब्ध कराने की जवाबदेही डॉ.मधेपुरी को दी गई है जो निम्न प्रकार है- (1) शहीद बाजा शाह, किसुनगंज (20 अगस्त 1942) (2) शहीद चुल्हाय यादव, मनहरा (30 जनवरी 1943), (3) शहीद सदानंद , धुरगाँव (19 मार्च 1974) (4) शहीद प्रमोद कुमार, फुलकहा (9 मई 2001) (5) शहीद प्रमोद कुमार, चामगढ़ (25 सितंबर 2002) (6) शहीद शंकर प्रसाद रजक, मधेपुरा (13 सितंबर 2003)

अंत में उपस्थित आंदोलनकारियों सहित पूर्व विधान पार्षद एवं पूर्व विधायक ने इस कृत्य के लिए संवेदनशील जिलाधिकारी मो.सोहैल को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया और जिले के शहीदों को सर्वप्रथम समुचित सम्मान देनेवाले डायनेमिक डीएम मो.सोहैल के इस नेक कार्य की भरपूर सराहना समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.मधेपुरी सहित सभी उपस्थित जनों ने की |

सम्बंधित खबरें