मधेपुरा जिले में लगभग 50 हज़ार एकड़ में लगे मकई के खराब बीज के कारण फसल की ऐसी बर्बादी हुई है कि आलमनगर-मुरलीगंज सहित विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों व गांवों के आक्रोशित किसानों ने लगातार प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया, क्षतिपूर्ति की माँग की तथा आत्महत्या करने पर भी उतारू दिखे | विधानसभा में भी विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया |
बता दें कि सूबे में ऐसी समा बांधते देखकर जहाँ जिले के संवेदनशील एवं अति डायनेमिक डीएम मो.सोहैल एक ओर अपने कृषि वैज्ञानिकों व पदाधिकारियों की पूरी टीम को साथ लेकर मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर- दीनापट्टी गाँव के अन्नदाता किसानों की लहलहाते बिना दाना वाले मकई के खेत की आड़ पर गिरते-संभलते एवं परेशानियों से रू-ब-रू होते दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर 22-23 मार्च को बिहार दिवस समारोह को भव्यता के साथ मनाने हेतु देश की रक्षा एवं सीमा की सुरक्षा में शहीद हुए इस जिले के जाँवाजों को सम्मान देने के लिए जिला अतिथि गृह के सामने वाले (तत्कालीन सांसद डॉ.रवि के विकास मद से बने) चिल्ड्रन पार्क को “शहीद पार्क” नामित कर उन शहीदों को सम्मानित करने के लिए (स्वतंत्रता संग्राम से अद्यतन) शहीदों की सूची उपलब्ध कराने व स्थल चयन करने हेतु डीएम मो.सोहैल ने समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी को जिम्मेवारी सौंप दी है |

डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) ने मधेपुरा आजतक को बताया कि मक्का की बाली में दाना नहीं आने का कारण जहाँ कृषि वैज्ञानिकों द्वारा “मौसम में बदलाव” को कारण माना जा रहा है वहीं डीएम ने कृषि वैज्ञानिकों के तर्कों को मानने से इनकार किया और कहा कि यदि ऐसा होता तो सभी खेत का मक्का दाना विहीन होता | जिला पदाधिकारी ने कहा कि पायोनियर कंपनी के 3535 नंबर के बीज वाले मक्का में भरपूर दाना है वहीं उसी कंपनी के 3522 नंबर वाले में दाना बिल्कुल नहीं है | तभी तो उन्होंने बीजो मुखिया द्वारा 3535 लगे खेत में पुरा दाना पाया वहीं विपीन यादव द्वारा पायोनियर 3522 लगे खेत में दाना विहीन फसल देखा |
यह भी जानिए कि डीएम ने कृषि वैज्ञानिकों को विश्लेषण करने की सलाह देते हुए आशंका व्यक्त किया कि कदाचित बीज के प्रोसेसिंग में गलती हुई है | जहाँ डीएम मो.सोहैल ने एक ओर पीड़ित किसानों से बिना किसी तरह की रसीद के ही आवेदन जमा लेने के बाबत सभी प्रखंड पदाधिकारियों को निदेश भेजा है वहीं दूसरी ओर पायोनियर 3522 में खराबी के लिए बीज कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाई आरंभ कर दी है | इस बाबत डीएम द्वारा राज्य सरकार को पत्र भेजा जा रहा है वहीं केंद्र सरकार की जांच टीम को मधेपुरा बुलाई जा रही है | किसानों को मानसिक व आर्थिक परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रभावित किसानों को 4% ब्याज पर लोन मुहैया कराने की बात चल रही है | अब तक जिले के 1860 किसानों ने शिकायत की है |
यह भी बता दें कि जहाँ डीएम द्वारा फसल सर्वेक्षण के दौरान डीएओ यदुनंदन प्रसाद यादव, बीएओ विनोद कुमार श्रीवास्तव, सीओ शशि भूषण कुमार, कृषि समन्वयक आनंद कुमार एवं कृषि सलाहकार रजनीश कुमार आदि कुछ ग्रामीण किसानों को साथ लिए चल रहे थे वहीं अतिथि गृह के सामने शहीदों को सम्मान वाले शिलापट्ट स्थल निर्माण को लेकर समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने विचार-विमर्श करते हुए स्थापना के वरीय उपसमाहर्ता मो.अल्लामा मुख्तार, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार सिंह, सहायक अभियंता मधुसूदन कुमार कर्ण आदि से अनुरोध किया कि इस शहीद पार्क में अन्य आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई की भी व्यवस्था बिहार दिवस के आयोजन से पूर्व कर ली जाय |