Badminton Player Deepak Prakash Ranjan receiving momento form Padmashri Awardee Usha Kiran Khan at Bihar Bal Bhawan Patna.

मधेपुरा के लाल दीपक प्रकाश किलकारी खेल अवार्ड से सम्मानित

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के परमानपुर गाँव का रहने वाला युवा है दीपक प्रकाश रंजन | रंजन बैडमिंटन को अपना जीवन समर्पित कर दिया है | दीपक लगभग 14 वर्षों से बैडमिंटन से जुड़ा है | वह बैडमिंटन में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अनेक प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर चुका है |

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में जन्मा, पला व बढ़ा लड़का दीपक रंजन बिहार सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम के सदस्य होने के साथ-साथ सब-जूनियर, जूनियर विद्यालय एवं महाविद्यालयों के खिलाडियों को अपने प्रशिक्षण के माध्यम से तरासने व आगे ले जाने में तल्लीन रहता रहा है |

यह भी जानिये कि हाल ही में किलकारी बिहार बाल भवन पटना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री उषा किरण खान एवं संस्था किलकारी की निदेशिका ज्योति परिहार ने प्रशिक्षक दीपक प्रकाश रंजन को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया है |

यह भी बता दे कि दीपक प्रकाश अब तक कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपनी लोहा मनवा चुका है | वे बैडमिंटन के मंजे हुए प्रशिक्षक हैं | दीपक के माता-पिता अपने लाल के कारनामों पर बेहद प्रसन्न हैं | पुलिस विभाग में कार्यरत पिताश्री शिवकुमार यादव एवं वार्ड सदस्या माताश्री सुलोचना देवी भी अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहने के कारण काफी लोकप्रिय बने हुए हैं |

सम्बंधित खबरें