राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का 63वाँ आयोजन इसी माह फरवरी में हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में आयोजित किया गया | फरवरी के द्वितीय सप्ताह में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में मधेपुरा जिला के सोनाय अनुप उच्च माध्यमिक विद्यालय, भान-टेकठी, मधेपुरा की तीन छात्राओं-जूली कुमारी, शबनम प्रवीन एवं नजीरन खातून ने पहली बार जिले से राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला मधेपुरा के साथ-साथ सूबे बिहार के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त किया |
बता दें कि बिहार को पहली बार विद्यालय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल किया गया था | सोनाय अनुप विद्यालय के खेल शिक्षक श्री दिलीप कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री रामचंद्र यादव ने मधेपुरा अबतक को बताया कि हैदराबाद में आयोजित होने वाले 63वें राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में पहली बार मधेपुरा जिले की मात्र तीन छात्राओं का चयन ( बिहार ) राज्य स्तर पर किया गया | ये तीनों चयनित छात्राएं वर्ग नौवीं में पढ़ती हैं |
यह भी बता दें कि ये तीनों प्रतिभागी वर्ग 9 की छात्राएं- जूली, शबनम व नजीरन ने इस राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा गोल्ड मेडल पर अपने प्रथम प्रयास में ही कब्जा जमा कर बिहार को गौरवान्वित किया |
जानिये कि जिले के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) जिले के साथ-साथ सुबे बिहार को गौरवान्वित करने वाली इन तीनों धरती पुत्रियों की लगन व मेहनत पर प्रसन्नता व्यक्त की है और बधाइयाँ दी है | साथ ही इन्हें किसी युवा महोत्सव में पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन करने का भी निश्चय किया है | संभव है कि आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन तीनों प्रतिभावान खिलाड़ियों को जिले के अलावे अन्य संगठनों द्वारा भी उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया जाय |
मधेपुरा अबतक के पाठकों के लिए विशेष जानकारी के तौर पर यह जानना जरूरी है कि रग्बी लीग फुटबॉल आमतौर पर रग्बी लीग लिखा जाता है | यह 13 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाता है | इसे 330 फुट लंबा एवं 224 फुट चौड़ा अंडाकार घास के मैदान पर खेला जाता है |
यूँ तो रग्बी लीग इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फ्रांस….. आदि देशों में लोकप्रिय है परंतु वर्तमान में विश्वकप विजेता का परचम तो न्यूजीलैंड की लहरा रहा है |
