Hema Devi, Dhirendra Kumar and Sudhira Devi are being awarded by Ministry of Textile at New Delhi for their incredible contribution in Madhubani Arts and Painting.

अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर बिहारी कलाकारों की मौजूदगी

हेमा देवी, सुधीरा देवी और धीरेन्द्र कुमार वर्तमान में तीनों बिहारी कलाकार मिथिला पेंटिंग एवं सिक्की कला (हेंडी क्राफ्ट) को दुनिया भर में लोकप्रिय बना रहे हैं | इन्हें केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कार तथा नेशनल मेरिट अवार्ड के लिए चयनित किया है |

बता दें कि नेशनल अवार्ड के लिए चयनित होने वालों में मिथिला पेंटिंग की नामचीन मधुबनी जिले की 41 वर्षीय हेमा देवी और सिक्की कलाकार के रूप में मधुबनी जिले के ही 51 वर्षीय धीरेन्द्र कुमार शामिल हैं जबकि सिक्की कला में ही बेहतरीन योगदान के लिए 43 वर्षीय सुधीरा देवी का चयन नेशनल मेरिट अवार्ड के लिए हुआ है |

यह भी बता दें कि तीनों बिहार राज्य पुरस्कार प्राप्त कलाकार हैं तथा फिलहाल राजधानी पटना के उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं | इस संस्थान के डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर श्री अशोक कुमार सिन्हा ने पुरस्कृत होने वाले इन तीनों कलाकारों के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार के कलाकार लगातार राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कर रहे हैं |

यह भी जानिये कि श्री सिन्हा ने खुशी जाहिर करते हुए मधेपुरा अबतक से कहा कि इन तीनों के साथ मधुबनी जिले की एक बेटी ममता देवी को भी मिथिला पेंटिंग के लिए नेशनल अवार्ड मिलेगा जिसका चयन दिल्ली कोटे से हुआ है | उन्होंने कहा कि मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में सभी चयनित कलाकारों को केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से राजधानी दिल्ली में ही पुरस्कृत किया जायगा |

चलते-चलते यह भी बता दें कि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित हेमा देवी के पति जीतेन्द्र कुमार भी मिथिला चित्रकला के नामचीन कलाकार हैं और राज्य पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं | साथ ही हेमा की सास सुभद्रा देवी तो पहले ही राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है | हेमा कहती है कि उसे मिथिला पेंटिंग का ज्ञान विरासत में मिली है | अपनी माँ से ही हेमा ने आरंभ में मिथिला चित्रकला की बारीकियाँ सीखी है |

सम्बंधित खबरें