कलाम का लेते हुए कमल ने की अपनी पार्टी की घोषणा

दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई, जिसका नाम उन्होंने ‘मक्कल नीति मय्यम’ रखा। दक्षिण भारत की राजनीति में फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों का कैसा दबदबा रहा है, यह छिपी हुई बात नहीं। उसे देखते हुए कमल का अपनी राजनीतिक पार्टी बनाना कोई अचंभे की बात नहीं। हां, उनकी पार्टी से जुड़ी दो बातें बेहद खास रहीं। पहली कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श बताया और अपनी पार्टी को ‘लोगों की पार्टी’ करार दिया और दूसरी कि उनकी पार्टी के लॉन्चिंग कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आप के तमिलनाडु प्रभारी सोमनाथ प्रभारी मौजूद रहे। यह देश और खासकर दक्षिण भारत की राजनीति में एक नए तरह का संकेत है।

Kamal Haasan
Kamal Haasan waving his supporters .

बहरहाल, लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान कमल हासन ने कहा कि आज की राजनीतिक व्यवस्था के लिए एक उदाहरण होना चाहिए और मैं भाषण देने की बजाय लोगों के सुझावों की मांग करूंगा। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के झंडे का भी अनावरण किया। एक और महत्वपूर्ण बात यह रही कि लॉन्चिंग के दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रिकॉर्डेड मैसेज के माध्यम से कमल हासन को पार्टी की स्थापना के लिए बधाई दी।

गौरतलब है कि इससे पहले कमल हासन ने बुधवार सुबह रामेश्वरम में डॉ. कलाम के घर जाकर उनके भाई मुहम्मद मुथुमीरन लेब्बाई मराईक्कायार से आशीर्वाद लिया। इस दौरान कलाम के परिजनों ने उन्हें पूर्व राष्ट्रपति के चित्र वाला स्मृति चिह्न भेंट किया। कमल हासन ने पीकारुंबु में मिसाइलमैन के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी थी।

जो भी हो, कमल हासन की अभिनय क्षमता पर शायद ही किसी को कोई संदेह हो, लेकिन राजनीति में वे कितने सफल होंगे यह देखने की बात होगी। सबसे अहम यह कि कलाम जैसी शख्सियत का नाम लेते हुए कमल और केजरीवाल क्या कमाल करते हैं, यह देखना अपने आप में बेहद दिलचस्प बात होगी..!

सम्बंधित खबरें