रामायण काल से ही कामना लिंग के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त ऋषि श्रृंग की पावन नगरी सिंहेश्वर स्थान का चप्पा-चप्पा महाशिवरात्रि यानि बुधवार को दिनभर देवाधिदेव महादेव के जयघोष “हर हर महादेव” की जयकारों से गूंजता रहा |
बता दें कि जिले के लिए समर्पित डायनेमिक डीएम मो.सोहैल एवं एसपी विकास कुमार द्वारा समीपवर्ती राष्ट्र नेपाल से लेकर मिथिलांचल एवं सीमांचल के विभिन्न जिलों से आनेवाले लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन जोन में सुरक्षा बलों को लगाया गया है | ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 300 पुलिसबलों, महिलाओं की सुरक्षा के निमित्त 70 महिला पुलिस तथा एक महीना चलने वाले मेला के लिए 150 अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसबल मंगाया गया है | ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है डीएम- एसपी ने |
यह जानिये कि डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार स्थिति पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसकी जिम्मेदारी एएसपी राजेश कुमार को दी गई है | एसपी विकास कुमार द्वारा मेला में विधि व्यवस्था के नियंत्रण के लिए अतिरिक्त मेला थाना स्थापित कर इंस्पेक्टर शंभु कुमार को थानाध्यक्ष बनाया गया है |
यह भी बता दें कि बिहार सरकार के एस-सी, एस-टी कल्याण मंत्री द्वारा अपरिहार्य कारणवश मेला उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं आने पर लगभग 2 घंटे विलंब से जिलापदाधिकारी मो.सोहैल, एसपी विकास कुमार, समाजसेवी भूपेन्द्र मधेपुरी एवं सरोज सिंह, दिवाकर सिंह सरीखे गणमान्यों की उपस्थिति में जहाँ सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष समीर कुमार झा द्वारा ‘धन्यवाद गेट’ पर फीताकाटकर मेले का उद्घाटन किया गया वहीं डीआरडीए मंच संचालन कर्ता सदर एसडीएम संजय कुमार निराला द्वारा सर्वप्रथम सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी को उमापति महादेव के प्रति उद्गार व्यक्त करने हेतु आमंत्रित किया गया और डॉ.मधेपुरी के संबोधन के बाद पुनः न्यास अध्यक्ष सहित मंचासीन गणमान्यों द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत उद्घाटन कराया गया |
इस अवसर पर डीएम मो.सोहैल ने कहा कि भोलेनाथ की कृपा से ही जिले में विकास कार्यों की गंगा बह रही है | बाबा भोलेनाथ खुद तो किसी कार्य को करते नहीं बल्कि किसी न किसी को उसके लिए माध्यम बनाते हैं | उन्होंने वरदान माँगा कि भोलेनाथ की कृपा जिले पर बनी रहे और जिला तेजी से तरक्की करता रहे |
जहाँ एसपी विकास कुमार ने आनेवाले श्रद्धालु शिव भक्तों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया वहीं न्यास समिति सदस्य डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि जो बाबा भोले में समर्पण का भाव रखते हैं उसका हमेशा भला होता है | उन्होंने भारत के राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण संप्रेषित करते हुए कहा कि मस्जिद में नमाज अता करने के बाद रामेश्वरम के शिव मंदिर की परिक्रमा करने वाला एवं पेपर बेचनेवाला बालक बाबा की कृपा से ही कालांतर में रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा पूरी कर ली….. और डीएम मो.सोहैल एवं मनोहर लाल भगवान दास टेकरीवाल परिवार के भोलेनाथ के प्रति समर्पण की चर्चा करते हुए कहा कि जहां डीएम मो.सोहैल ने दो-दो बार उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीएम द्वारा पुरस्कृत हुए वहीं पटना में डीएम व कमिश्नर रहे रमेश अभिषेक पी.एम. द्वारा प्रशंसित हो रहे हैं…… स्विट्जरलैंड व अन्य देशों में साथ व शामिल हो रहे हैं……|
उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में डीडीसी सह मंदिर न्यास समिति सचिव मुकेश कुमार द्वारा मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सिंहेश्वर प्रखंड के स्वयंसेवी संगठनों के सचिव व अध्यक्षों, व्यापार संघ के अशोक भगत, डॉ.दिवाकर सिंह, सियाराम यादव सहित ट्रस्ट सदस्यों व कर्मियों को साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा अध्यक्ष डीएम मो.सोहैल के निर्देशानुसार कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई |
समारोह समापन के साथ ही डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीएम, एएसपी सहित ट्रस्ट मेम्बर डॉ.मधेपुरी व स्काउट-गाइड प्रशिक्षण आयुक्त जय कृष्ण यादव आदि गणमान्यों द्वारा दर्जनों स्टाल का उद्घाटन किया गया जिसमें प्रमुख हैं- कृषि मीना बाजार, स्काउट एण्ड गाइड, वर्मी कंपोस्ट, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, नारियल बोर्ड, मंदिर न्यास समिति कार्यालय के नये भवन उद्घाटन कार्यक्रम…… आदि |